Swiggy Delivery Boy In Rain: सभी ऑनलाइन फूड पोर्टल्स मिनटों में आपके दरवाजे तक खाना पहुंचाने का दावा करते हैं. इस दावे के पीछे होती है डिलीवरी ब्वॉयज की मेहनत, त्याग और अपने काम के प्रति निष्ठा. इन्हीं की बदौलत चिलचिलाती गर्मी, कंपकंपाने वाली ठंड या तेज बरसात में भी ऑनलाइन ऑर्डर करने के कुछ ही मिनटों में खाना हम तक पहुंच जाता है. आप सोचते होंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है? आखिर आप पैसे तो इसी बात का देते हैं! लेकिन क्या आपने कभी उन डिलीवरी ब्वॉयज के बारे में कुछ सोचा है, जो हर मौसम से जूझते हुए आपकी हर फरमाइश पूरी करते हैं? कम से कम समय में खाना पहुंचाने की होड़ में ये डिलीवरी ब्वॉयज कई बार अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. तब कहीं जाकर वे ग्राहकों से 5 स्टार रेटिंग पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी ब्वॉय का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको यह सोचकर भावुक कर देगा कि पैसे कमाने के लिए ये डिलीवरी ब्वॉयज कितनी दुश्वारियां झेलते हैं. एक आइपीएस अधिकारी ने यह वीडियो शेयर कर बहुत अच्छी बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें