Tata Motors ने अपनी हैचबैक की सेकेंड एनिर्वसिरी को सेलिब्रेट करते हुए Tata Altroz का डार्क एडिशन बाजार में उतारा है. कंपनी ने इसकी कीमत 7.96 लाख रुपये रखी है. टाटा मोटर्स ने इसके टॉप-स्पेक डार्क XZ+ वेरिएंट को कई सारी सुविधाओं और नये इंजन ऑप्शन के साथ अपडेट किया है.
Tata Altroz XT डार्क एडिशन में खास क्या है?
Tata Altroz XT डार्क एडिशन को 7.96 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 46,000 ज्यादा महंगी है. इसकी कीमत में बढ़ोतरी के पीछे की बड़ी वजह इसमें शामिल किये गए कॉस्मो डार्क एक्सटीरियर कलर, डार्क टिंटेड हाइपरस्टाइल व्हील्स, डार्क एक्सटीरियर बैजिंग, एक ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सीटबेल्ट और रियर हेडरेस्ट और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर लीवर को शामिल करना बताया जा रहा है.
Also Read: 20 लाख रुपये में कितनी दमदार है Tata Safari Dark Edition?
Altroz XT डार्क टर्बो पेट्रोल की कीमत
आपको बता दें कि Altroz XT डार्क टर्बो पेट्रोल की कीमतों की घोषणा अभी बाकी है, जिसकी कीमत को लेकर अनुमान लगा या जा रहा है कि स्टैंडर्ड Altroz XT आईटर्बो से 40,000-50,000 रुपये ज्यादा होगी. वहीं, बात करें इसके पावरट्रेन की तो Altroz XT में 86hp, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और अधिक शक्तिशाली 110hp, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है.
Tata Altroz XZ+ डार्क एडिशन
वहीं, Tata Altroz XZ+ डार्क एडिशन की बात करें तो कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 90hp, 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प भी जोड़ा है. जबकि अल्ट्रोज डार्क XZ+ पहले केवल दो पेट्रोल इंजनों के साथ अवेलेबल थी. इसी के साथ कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर को जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि स्टैंडर्ड अल्ट्रोज XZ+ डीजल की कीमत के मुकाबले में यह डॉर्क एडिशन लगभग 40,000-50,000 रुपये महंगा होगा. वहीं, अन्य अपडेट्स में XZ+ डार्क ट्रिम में कुछ सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटो कंट्रोल ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को शामिल किया गया है. टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट, ह्युंडई i20, होंडा जैज, टोयोटा ग्लैंजा और वोक्सवैगन पोलो से होगा.
Also Read: Tata ने उतारे Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट्स, जानें कीमत और खूबियां
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है