Tata Blackbird: टाटा मोटर्स आने वाले कुछ ही समय मैं भारत में अपनी मिड साइज SUV सेगमेंट को मजबूत करने के लिए अपनी Blackbird को लॉन्च कर सकती है. खबरों की अगर माने तो यह कार करीबन 4.3 मीटर तक लम्बी होगी और अपने साथ कमाल के आधुनिक फीचर्स भी लेकर आएगी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह कार लॉन्च होने के बाद Hyundai की Creta और Maruti की Brezza से मुकाबला करेगी. यह दोनों ही कार्स इस सेगमेंट में दिग्गज कार्स मानी जाती है और Tata Blackbird के लिए इन दोनों से मुकाबला करना काफी चुनौती भरा साबित होने वाला है. चलिए टाटा ब्लेकबर्ड के संभावित इंजन स्पेक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें