Tata Curvv Features
इस कार के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में आपको पैनारोमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, ADAS सेफ्टी फीचर्स, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट्स और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें यह कार अपने कांसेप्ट मॉडल से 97 प्रतिशत तक मिलती है. कंपनी ने इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. साथ ही इसके बूट में आपको काफी ज्यादा स्पेस मिलने वाला है और इसके साथ ही रियर पैसेंजर्स के लिए भी इस कार में काफी स्पेस दिया गया है.
Tata Curvv Engine
इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी 3 इंजन ऑप्शंस दे सकती है. इसका पहला इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह इंजन 120bhp की पावर जेनरेट कर सकेगा, वहीं अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इंजन को थोड़ा ट्यून कर इसके पावर आउटपुट को थोड़ा बढ़ा दे. ट्यून किये जाने के बाद इसका इंजन 145bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा.
वहीं दूसरे इंजन ऑप्शन की अगर बात करें तो इस कार में आपको 1.5L का टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी इस इंजन पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह इंजन 155bhp तक की पावर जेनरेट कर सकेगा. अब तीसरे इंजन की अगर बात करें तो इसमें 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. यह इंजन 115bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ आपको ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है.
Tata Curvv Launch Date and Price
Tata Curvv के इलेक्ट्रिक मॉडल को कंपनी सबसे पहले लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 के अंत से लेकर 2024 के शुरूआती दौर में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं कंपनी इस कार के पेट्रोल/डीजल इंजन को साल 2024 के अंत तक लॉन्च कर देगी. भारत में इस कार की शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक हो सकती है.