Tata Curvv के Top 4 फीचर्स के बारे में जानें

Tata Curvv: आगामी कूप एसयूवी में सुरक्षा, सुविधा और आराम के कई फीचर्स होंगे,जो कई फ्लैगशिप सफारी मॉडल से लिए जाएंगे,आइये जानते है इनके Top 4 फीचर्स के बारे में.

By Ranjay | July 25, 2024 12:18 AM
an image

Tata Curvv: टाटा मोटर्स की कूप एसयूवी, कर्व, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी चर्चित रही है.इसे इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन इंजन दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.इलेक्ट्रिक वर्जन 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.टाटा कर्व में शामिल किए जाने वाले चार बेहतरीन फीचर्स के बारे में यहां बताएंगे.

इसमें ड्यूल डिस्प्ले होगा

टाटा मोटर्स के नए डिजाईन पर आधारित कर्व मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से लैस 12.3-इंच इंफोटेनमेंट के साथ आएगा.हैरियर और सफारी की तरह, कूप एसयूवी में भी 10.24-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.

कितना सुविधाजनक होगा

कर्व में वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, वॉयस-असिस्टेड डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और मेमोरी फंक्शन वाली पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी खूबियाँ होंगी.नई SUV में प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, iRA-कनेक्टेड तकनीक, एलेक्स कार 2 होम कनेक्टिविटी और जेस्चर-कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक टेलगेट होने की उम्मीद है.

कितना सुक्षित होगा

कर्व में छह एयरबैग ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट,चार डिस्क ब्रेक और हिल होल्ड कंट्रोल स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध होंगे.हाल ही में कर्व के इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन इंजन दोनों वर्जन ग्लोबल NCAP और भारत NCAP रिपोर्ट आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हो गई थी.रिपोर्ट के अनुसार, कर्व ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है.

Also Read:ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 अब किआ लीज प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है,जानिये हर महीने कितना देना होगा किराया

ADAS Suite होगा

जैसा कि फ्लैगशिप सफारी में देखा गया है वैसे ही कर्व को लेवल 2 ADAS पैकेज मिलेगा.इस पैकेज में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे और पीछे की टक्कर की चेतावनी, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी 10 ज़रूरी सुविधाएँ दी गई है.कर्व में लेन चेंज अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version