Tata Motors: एडवांस इंजन के साथ आयेंगे टाटा मोटर्स के वाहन, मिलेंगी ये खूबियां
एक अप्रैल, 2023 से उत्सर्जन मानक बीएस-6 के अधिक सख्त प्रावधान वाले दूसरे चरण को लागू किया जाना है. वाहन कंपनियों को अपने मॉडलों को इसके अनुरूप ढालना पड़ रहा है. टाटा मोटर्स ने कहा कि नियम अनुपालन से भी आगे जाते हुए उसके वाहनों में अब...
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 4:47 PM
Tata Motors: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने इस साल एक अप्रैल से लागू हो रहे नये उत्सर्जन नियमों के अनुपालन के लिए अपने वाहनों को उन्नत इंजन के साथ पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल यानी ई20 ईंधन के अनुकूल इंजनों वाले वाहन भी उतारे गए हैं.
एक अप्रैल, 2023 से उत्सर्जन मानक बीएस-6 के अधिक सख्त प्रावधान वाले दूसरे चरण को लागू किया जाना है. वाहन कंपनियों को अपने मॉडलों को इसके अनुरूप ढालना पड़ रहा है. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि नियम अनुपालन से भी आगे जाते हुए उसके वाहनों में अब बेहतर सुरक्षा, वाहन संचालन, आराम और सुविधा के नये फीचर दिये गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)