पांच साल में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी टाटा मोटर्स

जहां तक भविष्य का सवाल है, हम विद्युतीकरण पर पांच साल में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. हम करीब 10 उत्पादों पर काम करेंगे. ये उत्पाद आकार, मूल्य आदि के मामले में भिन्न होंगे.

By Agency | March 15, 2022 6:26 PM
feature

औरंगाबाद: टाटा मोटर्स की अगले पांच साल में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा (Shailesh Chandra) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा मोटर्स तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की अगुवा है. इस क्षेत्र में उसके नेक्सन जैसे मॉडल हैं. कंपनी का इस खंड के लिए करीब 10 नये उत्पाद के विकास का इरादा है.

10 उत्पादों पर काम शुरू करेगा टाटा मोटर्स

शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘जहां तक भविष्य का सवाल है, हम विद्युतीकरण पर पांच साल में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. हम करीब 10 उत्पादों पर काम करेंगे. ये उत्पाद आकार, मूल्य आदि के मामले में भिन्न होंगे.’ कंपनी ने अपने ईवी खंड में निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी से एक अरब डॉलर जुटाये हैं. इस लिहाज से उसके ईवी कारोबार का मूल्यांकन 9.1 अरब डॉलर बैठता है.

101 ईवी की डिलीवरी

चंद्रा ने स्थानीय समूहों के औरंगाबाद मिशन फॉर ग्रीन मोबिलिटी (एएमजीएम) के तहत शहर के निवासियों को 101 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलिवरी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि चार्जिंग सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश के विकास को तेज करने की जरूरत है. उन्होंने इसके लिए कंपनी की प्रतिबद्धता दोहरायी.

Also Read: Tata Motors News : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बोनस व स्थायीकरण की सौगात, इस तारीख तक अकाउंट में आयेगा बोनस

इवी को लेकर लोगों के रुख में आ रहा है बदलाव

चंद्रा ने कहा कि अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के रुख में बदलाव आ रहा है. कई ग्राहक अपने पहले वाहन के रूप में इलेक्ट्रिक संस्करणों की खरीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जिस समय हमने इलेक्ट्रिक कार उतारी थी, तब पहली कार इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में खरीदने वालों की संख्या 20 से 25 प्रतिशत थी. आज यह संख्या बढ़कर 65 प्रतिशत हो गयी है.’

Posted By: Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version