TATA की इस इलेक्ट्रिक SUV की बढ़ी ठसक! बुकिंग में ही दिख रहा दबदबा, माइलेज 465km

नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें क्रिएटिव, फियरलैस और एम्पावर्ड शामिल हैं. वहीं, इसके कलर ऑप्शंस की बात करें, तो नेक्सन ईवी सात कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. यह गाड़ी एमजी जेडएस ईवी के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है.

By KumarVishwat Sen | October 19, 2023 2:52 PM
an image

नई दिल्ली : लोग-बाग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन कारों और गाड़ी बनाने वाली कंपनी का नाम जब सामने आता है, तो टाटा के सामने सारे फीके लगते हैं. टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट एसयूवी कार नेक्सन ईवी को भारत के कार बाजार में लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की ठसक तो देखिए कि इसकी बुकिंग कराने में ही टाइम लग रहा है. टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को 14.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो एक्स-शोरूम में 19.94 लाख रुपये तक जाती है. यह स्मॉल बैटरी पैक में फुल चार्ज होने पर 325 किलोमीटर और 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 465 किलोमीटर की माइलेज देने का वादा करती है.

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट : बुकिंग वेटिंग पीरियड, वेरिएंट, कलर

सबसे बड़ी बात यह है कि बाजार में लॉन्च होते ही इसकी बुकिंग पर 8 हफ्तों का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. नई नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें क्रिएटिव, फियरलैस और एम्पावर्ड शामिल हैं. वहीं, इसके कलर ऑप्शंस की बात करें, तो नेक्सन ईवी सात कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें फ्लेम रेड, प्रिस्टाइन व्हाइट, इंटेसी टील, एम्पावर्ड ऑक्साइड, फीयरलैस पर्पल, क्रिएटिव ओशियन और डेटोना ग्रे शामिल हैं. यह एक 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं.

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट : बैटरी पैक और रेंज

इलेक्ट्रिक नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन 30 केडब्ल्यूएच (129 पीएस/215 एनएम) और 40.5 केडब्ल्यूएच (144 पीएस/215 एनएम) दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसका स्मॉल बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 325 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है, जबकि 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन फुल चार्ज में 465 किलोमीटर की रेंज देगा.

Also Read: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पर तीन साल या 1 लाख किमी की वारंटी, जानें 11 वेरिएंट में लॉन्च की गई कार की खासियत

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट : चार्जिंग

  • नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कई चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है.

  • 7.2 केडब्ल्यू एसी होम चार्जर (10-100 %): 4.3 घंटे (मीडियम रेंज), 6 घंटे (लॉन्ग रेंज)

  • एसी होम वॉलबॉक्स (10-100 %): 10.5 घंटे (मीडियम रेंज), 15 घंटे (लॉन्ग रेंज)

  • डीसी फ़ास्ट चार्जर (10-100 %): दोनों के लिए 56 मिनट

  • 15ए पोर्टेबल चार्जर (10-100 %): 10.5 घंटे (मीडियम रेंज), 15 घंटे (लॉन्ग रेंज)

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर घर बनाने से आपका परिवार रहेगा सुरक्षित, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट : फीचर्स

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई नेक्सन ईवी में व्हीकल टू व्हीकल (वी2वी) और व्हीकल टू लोड (वी2एल) फंक्शन भी मिलता है. पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है. यह गाड़ी एमजी जेडएस ईवी के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version