Tata Tiago XT: Tata Motors ने अपने बजट सेगमेंट Tiago के नये XT वेरिएंट को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. यह कार मौजूदा Tiago की ही अपडेटेड वर्जन होगी. आपको बता दें कंपनी Tiago के XT वेरिएंट को Tiago NRG के साथ भी लॉन्च करेगी. जिसके बाद इस कार का नाम Tiago NRG XT हो जाएगा. Tata केवल Tiago के नाम को ही नहीं बदलने वाली है बल्कि इस कार में नये फीचर्स को भी जोड़ने वाली है. कंपनी ने Tiago के XT वेरिएंट को लॉन्च करने से पहले इसके XZ और XZA ट्रिम्स को मार्केट से डिसकंटिन्यू कर दिया है. आने वाले में समय में अगर आप भी अपने लिए Tata की Tiago लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें.
संबंधित खबर
और खबरें