ChatGPT Bard Google WhatsApp As Teachers: आज टीचर्स डे है, यानी शिक्षक दिवस. हमारी सनातन संस्कृति में एक कहावत प्रचलित है- गुरु बिन ज्ञान कहां. मतलब यह कि हमारे जीवन में शिक्षक की जगह कोई नहीं ले सकता है.
लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना रम गए हैं कि हमें सब कुछ इंस्टैंट चाहिए होता है. इंटरनेट के जमाने में गुरु का महत्व शायद कम होने लगा है. इंस्टैंट जानकारी के चक्कर में लोग इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर उसका जवाब तलाश लेते हैं.
यहां ध्यान रखनेवाली बात यह है कि इंटरनेट पर दी गई हर जानकारी जरूरी नहीं कि हर बार सही ही हो. इंटरनेट के इस दौर में गूगल और व्हाट्सऐप जानकारी के सबसे बड़े स्रोत हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों में तो चैटजीपीटी का इतना हल्ला मचा है कि लोग इससे हर तरह के सवाल पूछने लगे हैं. लेकिन इनकी इंफॉर्मेशन कितनी सही होती है? आइए जानते हैं-
गूगल गुरु का ज्ञान जांच-परख लेना जरूरी
डिजिटल दुनिया में गूगल बाबा सबसे पॉपुलर हैं. यह गुरु ही नहीं, बल्कि ज्ञान की खान है. बस एक क्लिक पर आपको अपने सवाल का जवाब फौरन मिल जाता है. लेकिन जहां इस गुरु से ज्ञान प्राप्त करना आसान है, वहीं इससे प्राप्त ज्ञान हमेशा सही नहीं होता. गूगल से मिली जानकारी की सत्यता को किसी और माध्यम से जांच करना जरूरी है.
व्हाट्सऐप गुरु भी भरोसेमंद नहीं
गूगल गुरु से भी तेजी से व्हाट्सऐप गुरु सुबह से रात तक ज्ञान बांटते रहते हैं. इसके जरिये बिन मांगे ज्ञान की बरसात होती रहती है. गुड मॉर्निंग, गुड नाइट मैसेज के अलावा, जोक्स, बीमारी के नुस्खे, सामाजिक आर्थिक मानसिक परेशानियों के हल. क्या कुछ नहीं मिलता यहां पर? कभी कोई चमत्कार, तो कभी धर्म की भड़काऊ बातें हमारे फोन तक पहुंचती हैं. इन सारी चीजों पर किसी फैसले तक पहुंचने से पहले हमें अपना दिमाग जरूर लगा लेना चाहिए.
ChatGPT – Bard के जवाब भी री-चेक कर लें
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित चैटजीपीटी और बार्ड जैसे चैटबॉट्स इन दिनों धड़ल्ले से यूज किये जा रहे हैं. लोग इसे छोटे मोटे सवालों के जवाब जानने के साथ ही कविताएं और थीसिस तक लिखवा ले रहे हैं. लेकिन इन प्लैटफॉर्म्स पर जाकर सवालों के जवाब ढूंढने के बाद उसपर भरोसा करने से पहले अपनी अक्ल लगानी भी जरूरी है. इनसे आउटपुट में जो भी कंटेंट आपके सामने आये, उसे एक बार क्रॉस चेक जरूर कर लेना चाहिए, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है