Teacher’s Day Gift Ideas : टीचर्स डे के लिए बेस्ट गैजेट गिफ्ट ऑप्शन्स, देखें पूरी लिस्ट

Teacher's Day Gift Ideas - ध्यान रखें, आप चाहे उन्हें कोई भी उपहार दें लेकिन इतना जरूर याद रखें कि उन्हें केवल आपका आदर और सम्मान चाहिए. इससे बड़ा उनके लिए और कोई उपहार नहीं हो सकता. ऐसे में अपने शिक्षक का हमेशा सम्मान करें क्योंकि गुरु से बड़ा दूसरा कोई नहीं होता.

By Rajeev Kumar | September 5, 2023 7:52 AM
an image

Teacher’s Day Gift Ideas : टीचर्स डे के लिए अगर आप अब तक अपने प्यारे टीचर्स के लिए गिफ्ट नहीं सोच पाए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं, ऐसे इंस्टैंट गिफ्ट आइडियाज, जिनकी मदद से आपको किसी भी लोकल या ऑनलाइन शॉप से गिफ्ट चुनने में आसानी होगी. ये बजट गिफ्ट ऑप्शन्स प्यारे और यूजफुल होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी हैं, जो आपके प्यारे टीचर्स को भी जरूर पसंद आएंंगे.

एक बात का हमेशा ध्यान रखें. आप चाहे उन्हें कोई भी उपहार दें लेकिन इतना जरूर याद रखें कि उन्हें केवल आपका आदर और सम्मान चाहिए. इससे बड़ा उनके लिए और कोई उपहार नहीं हो सकता. ऐसे में अपने शिक्षक का हमेशा सम्मान करें क्योंकि गुरु से बड़ा दूसरा कोई नहीं होता.

स्मार्ट वॉच

यह गिफ्ट बहुत यूजफुल है. आप अपने फेवरेट टीचर को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा उन्हें जरूर पसंद आएगा. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको कई डिस्काउंट या ऑफर्स के साथ स्मार्ट वॉच खरीदने के ऑप्शन मिलेंगे.

सारेगामा मिनी म्यूजिक सिस्टम

आपके टीचर को अगर पुराने गाने सुनने का शौक है, तो आप उन्हें सारेगामा मिनी म्यूजिक सिस्टम भी दे सकते हैं. इसमें प्री लोडेड सदाबहार सॉन्ग्स उनके मूड को रिफ्रेश कर देंगे.

पोर्टेबल लैंप

अगर आपके प्यारे टीचर को खाली समय का इस्तेमाल बुक्स पढ़ कर बिताना पसंद है, तो गिफ्ट में उन्हें पोर्टेबल लैंप दिया जा सकता है. बाजार में शाओमी, पोर्ट्र्रोनिक्स समेत कई कंपनियों के पोर्टेबल लैंप्स की विशाल रेंज उपलब्ध है.

फिटनेस बैंड

आपके टीचर अगर हेल्थ कॉन्शियस हैं, मार्निंग वॉक उनकी दिनचर्या का हिस्सा है तो उनके लिए फिटनेस बैंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बाजार ने इनकी अच्छी खासी रेंज मौजूद है. एडवांस्ड फीचर वाला बैंड यूजर के दिल की धड़कनों के साथ नींद का भी ख्याल रखते हैं.

फीचर फोन

आपके प्यारे टीचर अगर स्मार्टफोन चलाने में सहज नहीं हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो फीचर फोन भी बढ़िया गिफ्ट आइडिया रहेगा. इसकी लंबी बैटरी लाइफ, बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन से छुटकारा दिलायेगी. बाजार में नोकिया और सैमसंग की अच्छी रेंज मिल जाएगी.

स्मार्टफोन

अगर आपके टीचर के पास पहले से फीचर फोन है जिसे चला कर वह बोर फील कर रहे हैं, तो उन्हें एक अच्छा सा स्मार्टफोन गिफ्ट किया जा सकता है. बजट फोन में शाओमी, रियलमी, नोकिया, सैमसंग की विशाल रेंज उपलब्ध है. आपके बजट के अनुसार इसके फीचर्स बढ़ते जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version