Apple Store: भारत में पहला ऐपल स्टोर दिल्ली और दूसरा मुंबई में इसी महीने खुलेगा

First Apple Store In India - आईफोन विनिर्माता ऐपल ने ऐलान किया है कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी.

By Rajeev Kumar | April 12, 2023 12:16 PM
an image

Apple Store In India: अमेरिकी आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अपना पहला स्टोर इंडिया में खोलने जा रही है. ऐपल का पहला स्टोर इंडिया में 18 अप्रैल को देश की राजधानी दिल्ली में खोला जाएगा.

इसके बाद कंपनी 20 अप्रैल को आर्थिक राजधानी मुंबई में ऐपल का दूसरा स्टोर खोलेगी. आपको बता दें ऐपल के इन स्टोर में कंपनी के प्रॉडक्ट देखने और खरीदने का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

आईफोन विनिर्माता ऐपल ने ऐलान किया है कि वह मुंबई में अधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर 18 अप्रैल को और दिल्ली में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को खोलेगी.

वर्तमान में, कंपनी भारत में अपने उत्पादों को विशेष ऐपल प्रीमियम पुनर्विक्रेता स्टोर (एपीआर) के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे बड़े प्रारूप वाली खुदरा श्रृंखलाओं, बहु-ब्रांड खुदरा दुकानों और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के जरिये बेचती है.

कंपनी ने कहा, ऐपल ने भारत में ग्राहकों के लिए दो नये खुदरा स्थल खोलने की घोषणा कर दी है. 18 अप्रैल को मुंबई में ऐपल बीकेसी (Apple BKC) और 20 अप्रैल को दिल्ली में ऐपल साकेत (Apple Saket) खोला जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version