भारत के डिजिटल बदलाव में स्मार्टफोन की भूमिका अहम, सैमसंग के अधिकारी ने कही यह बात

भारत के इस डिजिटल बदलाव में स्मार्टफोन अहम भूमिका निभा रहा है. दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने से भारत बड़ी तेजी से डिजिटल हुआ है और आने वाले वर्षों में इस देश में कारोबार बढ़ेगा.

By Rajeev Kumar | July 26, 2023 4:32 PM
an image

Smartphone & Digital India : उभरते भारत की पहचान आज दुनिया में न सिर्फ एक आर्थिक महाशक्ति और सैन्य ताकत के रूप में होती है, बल्कि सूचना तकनीक के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति से भी होती है.

कभी दुनिया में सूचना तकनीक के मात्र बैंक ऑफिस के रूप में जाना जाने वाला भारत अब डिजिटल तकनीक और उसके व्यावहारिक उपयोग में दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो गया है और इसके पीछे है डिजिटल इंडिया अभियान जिसने सच में देश की तस्वीर बदल कर रख दी है.

भारत के इस डिजिटल बदलाव में स्मार्टफोन अहम भूमिका निभा रहा है. दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने से भारत बड़ी तेजी से डिजिटल हुआ है और आने वाले वर्षों में इस देश में कारोबार बढ़ेगा.

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (दक्षिण-पश्चिम एशिया) जे बी पार्क ने कहा कि भारत में 30 साल से कम उम्र की एक बड़ी आबादी है जिससे मांग और कारोबार में वृद्धि को समर्थन मिलेगा.

सैमसंग के भारतीय कारोबार के प्रभारी पार्क ने कहा, आपको भारत में बढ़ती आबादी और उसमें 30 साल से कम उम्र के लोगों के अनुपात के बारे में सोचना है. स्मार्टफोन और रेफ्रिजरेटर जैसे उत्पादों की मांग को देखिए. अगर भारत को देखें तो अगले 20 वर्षों में मांग नरम नहीं पड़ेगी और कारोबार का विस्तार होगा.

सैमसंग की भारत के कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद खंडों में अग्रणी हिस्सेदारी है. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से मार्च की तिमाही में वह 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रही.

पार्क ने कहा कि वह भारत में डिजिटल बदलाव और इंटरनेट से जुड़ी आबादी के बीच सूचनाओं के प्रसार की तीव्र गति को देखकर चकित हैं. उन्होंने कहा, मैं यह देखकर अचंभित हूं कि स्मार्टफोन के जरिये भारत में डिजिटल तरीके से कितना तेजी से बदलाव आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version