New 2 Wheelers 2023: नये साल में लॉन्च होंगे ये जबरदस्त टू व्हीलर्स, कीमत भी एक लाख से कम

आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर आपको भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई नये प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे. इस लिस्ट में मौजूद सभी बाइक्स और स्कूटर्स बिल्कुल फ्रेश मॉडल्स हैं. जानकारी के लिए बता दें इन सभी बाइक्स की कीमत 1 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है.

By Vyshnav Chandran | December 31, 2022 10:13 AM
an image

Upcoming Two Wheelers 2023: आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर आपको भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कई नये प्रोडक्ट्स देखने को मिलने वाले हैं. कंपनी के तरफ से पेश किये जाने वाले ये सभी बिलकुल ही फ्रेश मॉडल्स होंगे और केवल यही नहीं, इन सभी स्कूटर्स की कीमत भी 1 लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है. हमारी इस सूची में Hero से लेकर Honda तक के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Hero Maestro Xoom 110: हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प की Maestro Xoom है. कंपनी इस स्कूटर को साल 2023 के जनवरी महीने में ही लॉन्च कर सकती है. इस स्कूटर में आपको 110cc का इंजन देखने को मिल सकता है. इसका इंजन 8.15ps की पावर और 8.75nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी इस स्कूटर की कीमत 75,000 रुपये रख सकती है.

Honda Activa 7G: स्कूटर्स के मार्केट में राज करने वाला Honda Activa भी इस साल बिलकुल ही नये 7G अवतार में लॉन्च किया जाने वाला है. कंपनी इस स्कूटर को साल 2023 के मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है. इस स्कूटर में कंपनी 109.51cc का एक पावरफुल इंजन दे सकती है. इसका इंजन 7.79ps की पावर और 8.84nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी इस स्कूटर की कीमत करीबन 80,000 रुपये तक रख सकती है.

Hero eMaestro: नये साल में हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से पेश किया जाने वाला यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी जनवरी 2023 के दौरान ही लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम रखेगी वहीं, लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Aether 450X से होने वाला है.

Lambretta V125: आने वाले कुछ ही दिनों में आपको Lambretta की नयी स्कूटर भी भारतीय मार्केट में देखने को मिलने वाली है. इस स्कूटर के बारे में अगर बात करें तो इसमें आपको 124.7cc का इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन 10.19ps की पावर और 9.2nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Okinawa Cruiser: ओकिनावा के तरफ से लॉन्च किया जाने वाली यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस स्कूटर में कंपनी ने 4kWh का बैटरी पैक दिया है. सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 120 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इस स्कूटर को आप 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं. कंपनी इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम रख सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version