Google Play Store पर मौजूद इन ऐप्स के लिए जारी हुई वॉर्निंग, अगर आपके फोन में है तो फौरन करें डिलीट
Google Play Store, Android Apps, Malware : गूगल प्ले स्टोर के कुछ ऐप्स को लेकर एक बार फिर सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की गई है. इस बार साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने Google Play Store पर मौजूद 21 गेमिंग ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है, जो सुरक्षा के दृष्टि से काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 3:49 PM
Google Play Store, Android Apps, Malware : गूगल प्ले स्टोर के कुछ ऐप्स को लेकर एक बार फिर सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की गई है. इस बार साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने Google Play Store पर मौजूद 21 गेमिंग ऐप को लेकर चेतावनी जारी की है, जो सुरक्षा के दृष्टि से काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक 21 में से 19 गेमिंग ऐप अब भी Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाखों ऐप्स मौजूद हैं और उनमें से अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. Avast की ओर से जो वॉर्निंग दी गई है, उसमें कहा गया है कि प्ले स्टोर पर मौजूद ये 19 गेमिंग ऐप्स मोबाइल यूजर्स के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि इनमें ऐडवेयर (विज्ञापन देने वाले) हैं. इन ऐप्स में मौजूद ऐडवेयर HiddenAds फैमिली के हैं.
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Avast अवास्त का कहना है कि ये ऐप्स हिडेन ऐड्स फैमिली ट्रोजन का हिस्सा हैं, यानी इन ऐप्स के जरिये ऐड्स को डिस्प्ले कराने का काम किया जाता है, जो किसी भी तरह की हो सकती हैं. ये ऐड्स यूजर के लिए खतरा भी पैदा कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इन 21 ऐप्स में से ज्यादातर को गूगल प्ले स्टोर से लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है. बहरहाल, गूगल ने इन 21 गेमिंग ऐप्स को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.