Electric Scooty: मात्र 76,000 हजार की ये स्कूटी सिंगल चार्ज पर चलेगी 100 किलोमीटर, 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है. सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है

By Abhishek Anand | September 21, 2023 12:47 PM
feature

इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टेको इलेक्ट्रा रेप्चर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Techo Electra Raptor) के बारे में जो कम कीमत में आकर्षक डिजाइन और फीचर्स के साथ आता है. कम बजट में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए Techo Electra Raptor Electric Scooter की कंप्लीट डिटेल, जिसमें शामिल है इसकी कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Techo Electra Raptor Electric Top Speed:

रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रा रेप्चर से 100 किलोमीटर की रेंज हासिल की जा सकती है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है.

Techo Electra Raptor Electric Breaking System:

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है. सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है

Techo Electra Raptor Electric Features:

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स स्विच, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है.

Techo Electra Raptor Electric price

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 76,178 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद ये कीमत 79,880 रुपये हो जाती है.

टेको इलेक्ट्रा के स्कूटर्स ₹55,053 से शुरू

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारत में टेको इलेक्ट्रा द्वारा पेश किया गया था यह कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. टेको इलेक्ट्रा के स्कूटर्स ₹55,053 से शुरू होती है.

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर में निम्नलिखित फीचर्स हैं:

  • 250-वॉट BLDC मोटर

  • 60V/30Ah लिथियम-आयन बैटरी

  • 100 किलोमीटर की रेंज

  • 3-4 घंटे का चार्जिंग समय

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स

  • फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक

  • एयर-फुल्ल टायर

  • सेंटरल लॉकिंग

  • सेंट्रल स्टैंड

Also Read: भारत में EVs की धूम, सिर्फ 9 महीने में बिके 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल, 56 प्रतिशत दोपहिया वाहन बेचे गए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version