China को एक और झटका, Nokia ने भारत में शुरू किया 5G एक्विपमेंट्स का प्रोडक्शन
Nokia 5G, 5G Network: दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं. भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 1:48 PM
Nokia 5G, 5G Network: दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने भारत में 5जी उपकरणों का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं. भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत स्पेक्ट्रम की नीलामी पर निर्भर करेगी, क्योंकि दूरसंचार ऑपरेटरों को देश में 5जी सेवा शुरू करने के लिए अनुकूल वायरलेस फ्रीक्वेंसी की जरूरत होगी.
नोकिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय बाजार के प्रमुख संजय मलिक का कहना है, हम भारत में सबसे पहले 5जी एनआर का विनिर्माण करने वालों में से हैं. इसके अलावा, हमने एममिमो का भी उत्पादन किया है. यह हमारी नवोन्मेषी विनिर्माण क्षमता तथा सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के विनिर्माण के लिए भारत के कौशल और प्रतिभा के प्रति भरोसे को दर्शाता है. इससे हम ऑपरेटरों को 5जी सेवा शुरू करने में मदद कर सकेंगे.
कंपनी ने कहा कि नोकिया ने भारत में सबसे पहले 5जी न्यू रेडियो का विनिर्माण किया है. अब कंपनी नोकिया एयरस्केल मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (एममिमो) समाधान का उत्पादन कर रही है. बयान में कहा गया है कि नोकिया के चेन्नई कारखाने में नये 5जी मैसिव मिमो उपकरण का विनिर्माण हो रहा है. इन उपकरणों को उन देशों में भेजा जा रहा है जो 5जी नेटवर्क शुरू करने के अग्रिम चरण में हैं.
बताते चलें कि हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2020 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले वर्ष यानी 2021 की दूसरी छमाही में स्वदेशी 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी के संकेत दिये हैं. उन्होंने रिलायंस जियो की 5जी तकनीक को स्वदेशी बताया. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की स्वदेशी 5जी तकनीक प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ की सफलता की गवाह है.