Tesla की कारों को अपडेट करने का चीन ने दिया आदेश, आखिर कहां फंसा है पेच?

चीनी रेग्युलेटर के अनुसार, इन गाड़ियों में ड्राइवरों को रिजेनरेटेड ब्रेकिंग बंद करने में मुश्किल होती है, जिससे टक्कर का खतरा बढ़ता है. अब कंपनी इस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए अपनी 11 लाख से अधिक कारों का सॉफ्टवेयर ठीक कराएगी.

By Rajeev Kumar | May 15, 2023 6:53 PM
an image

Tesla Car Software Issue: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को चीन में कड़ा झटका लगा है. दरअसल, कंपनी को अपनी अब तक बेची गईं लगभग सभी कारें वापस मंगानी पड़ी हैं. चीनी रेग्युलेटर के अनुसार, इन गाड़ियों में ड्राइवरों को रिजेनरेटेड ब्रेकिंग बंद करने में मुश्किल होती है, जिससे टक्कर का खतरा बढ़ता है. अब कंपनी इस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए अपनी 11 लाख से अधिक कारों का सॉफ्टवेयर ठीक कराएगी.

चीनी रेग्युलेटर के मुताबिक, जिन गाड़ियों में खामी है उनके ड्राइवर्स रिजेनरेटिव ब्रेकिंग को बंद नहीं कर सकते हैं या जब वे एक्सेलेरेटर पेडल पर जोर से पैर रखते हैं तो पर्याप्त वार्निंग नहीं मिलती है. इससे टक्कर की आशंका बढ़ जाती है. अब टेस्ला के नये अपडेट से रिजेनरेटिव ब्रेकिंग को स्विच ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा और एक्सेलेरेटर पेडल पर जोर देने पर अलर्ट भी मिलेगा.

Also Read: Elon Musk ट्विटर पर करने लगे PM Modi को फॉलो, क्या Tesla भारत आ रही है?

चीन के मार्केट रेग्युलेटर ने कहा है कि टेस्ला 29 मई से अपने मॉडल एक्स, मॉडल वाई और मॉडल 3 की लगभग 11 लाख कारों में ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स जारी करेगी. इसमें चीन में बनीं और बाहर से चीन में आयात की हुईं टेस्ला की कारें भी शामिल हैं. यह एक तरह से प्रोडक्ट रिकॉल है, जिसमें कंपनियों को अपने प्रोडक्ट वापस मंगाने पड़ते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिफंड के लिए क्या इसकी कारों को वापस करने की जरूरत होगी या नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version