जबरदस्त रेंज और स्पेसिफिकेशन वाले ये हैं देश के सबसे सस्ते इल्क्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत महज 28,000 रुपये
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. लोग पेट्रोल पर चलने वाली स्कूटर्स को छोड़ अब इलेक्ट्रिक पर चलने वाली स्कूटर्स के तरफ अपना रुख कर रहे हैं. इस स्टोरी में हम आपको ऐसे इल्क्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 32,000 रुपये से भी कम है.
By Vyshnav Chandran | September 14, 2022 10:28 AM
Affordable Electric Scooters : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी वाहन निर्माता कंपनियां देश में आये दिन अपने नये प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं. देश में इन गाड़ियों की डिमांड बढ़ने के पीछे कुछ मुख्य कारण है. पहला इल्क्ट्रिक स्कूटर्स जेब में पड़ने वाले पेट्रोल के खर्च से आजादी दिलाते हैं और दूसरा ये पर्यावरण के लिए भी अनुकूल माने जाते हैं क्योंकि, इनमें प्रदुषण बिलकुल भी नहीं होती है. इस स्टोरी में हम आपको ऐसे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत करीबन 32,000 रुपये के पास हैं और ये सिंगल चार्ज में 50-60 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता भी रखती है. अगर आने वाले समय में आप अपने लिए एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो इन दोनों ऑप्शंस पर एक नजर डाल सकते हैं.
Avon E Lite Electric Scooter
हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर Avon की E Lite स्कूटर है. इसकी कीमत करीबन 28,000 रुपये है. कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 232W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है. यह एक हल्का मोटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल किये गए बैटरी पैक पर नजर डालें तो यह बैटरी सिंगल चार्ज में आसानी से 45-50 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लग सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया है.
Avon E Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में यह थोड़ा महंगा है. इस स्कूटर के लिए आपको करीबन 32,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 250W मोटर का इस्तेमाल किया है. वहीं बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो इस स्कूटर में 48V/26Ah कैपेसिटी वाले बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. इसके चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसे पूरी तरह चार्ज होने में 6-7 घंटे तक का समय लग जाता है. कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया है.