WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ Tiktok बना दुनिया का No. 1 App
WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ते हुए शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म Tiktok दुनियाभर में नंबर वन नॉन-गेमिंग ऐप बनकर उभरा है. Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, Tiktok ऐप को अक्टूबर 2021 में 5.7 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 10:15 AM
WhatsApp और Facebook को पीछे छोड़ते हुए शॉर्ट वीडियो प्लैटफॉर्म Tiktok दुनियाभर में नंबर वन नॉन-गेमिंग ऐप बनकर उभरा है. Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार, Tiktok ऐप को अक्टूबर 2021 में 5.7 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है. इस ऐप को सबसे ज्यादा चीन के Douyin में इंस्टॉल किया गया है, जहां डाउनलोडिंग का आंकड़ा करीब 17 फीसदी रहा.
चीन के बाद Tiktok को सबसे ज्यादा अमेरिका में डाउनलोड किया गया. बता दें कि Tiktok ऐप का इस्तेमाल भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित है. मतलब दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप का भारतीय इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
Instagram ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाले ऐप की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसे पिछले माह लगभग 5.6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया, जो पिछले साल 2020 के अक्टूबर माह के मुकाबले लगभग 31 फीसदी ज्यादा है. इसे सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल करनेवालों में 39 फीसदी हिस्सेदारी के साथ भारतीय सबसे आगे हैं.