Toyota Avanza Launch Date: टोयोटा ने अपनी Avanza को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस MPV सेगमेंट कार को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. खबरों की अगर मानें तो कंपनी इस 7 सीटर कार को इसी साल दिसंबर के महीने तक लॉन्च कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें इस प्रीमियम सेगमेंट MPV की कीमत Toyota के Innova से कम रखी जा सकती है और इसे मिड रेंज सेगमेंट पर हुकूमत करने के लिए मार्केट में उतारा जा रहा है. बता दें Toyota ने इस MPV को Maruti Suzuki के साथ मिलकर डेवलप किया है और इसे भी उसी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसमे मारुति की Ertiga को बनाया गया है. अगर आप अपने लिए एक बड़ी साइज की कार लेना चाहते हैं तो Toyota Avanza को चेकआउट कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें