टोयोटा हिलक्स फीचर्स
हिलक्स को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फुल एलईडी इल्यूमिनेशन, पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ उतारा गया है. सवारी की सुरक्षा के लिए हिलक्स में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सात एयरबैग तक, हिल-असिस्ट कंट्रोल, वाहन स्थिरता नियंत्रण और एक रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं. Hilux को केवल एक डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह एक 2.8-litre डीजल इंजन है, जो अधिकतम 204hp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आया है.
Also Read: Maruti Baleno के बाद Toyota Glanza भी नये अंदाज में आयी, जानें कीमत और खूबियां
टोयोटा हिलक्स के वेरिएंट्स और कीमत
टोयोटा हिलक्स पिकअप ट्रक अब तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है- 4×4 एमटी स्टैंडर्ड, 4×4 एमटी हाई और 4×4 एटी हाई. 4×4 एमटी स्टैंडर्ड की कीमत 33 लाख 99 हजार रुपये है. 4×4 एमटी हाई की कीमत 35.80 लाख रुपये है, जबकि हाई 4×4 AT की कीमत 36.80 लाख रुपये तय की गई है. हिलक्स भारत में पांच सिंगल-टोन पेंट शेड्स- इमोशनल रेड, ग्रे मैटेलिक, व्हाइट पर्ल सीएस, सिल्वर मैटेलिक और सुपर व्हाइट कलर में उपलब्ध है. अधिकृत डीलरशिप पर 1 लाख रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है. वहीं, ऑनलाइन खरीदार 50,000 रुपये देकर हिलक्स को प्री-बुक कर सकते हैं.
Also Read: Fortuner से लेकर Innova Crysta तक, Toyota की गाड़ियां होंगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत