Toyota Innova Crysta Limited Edition: लम्बे वेटिंग पीरियड की वजह से कुछी ही समय पहले Toyota ने देश के सबसे पसंदीदा MPV इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के डीजल इंजन पर रोक लगा दिया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इसपर रोक लगाने के पीछे मुख्य कारण कस्टमर्स के डिमांड को पूरा नहीं कर पाना है. कंपनी ने Innova के डीजल वेरिएंट पर तो जरूर रोक लगा दिया है लेकिन, अब Innova के ही पेट्रोल वर्जन को देश में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस मॉडल का नाम Innova Crysta Limited Edition रखा है. बता दें इस एडिशन को कंपनी ने मौजूदा GX वेरिएंट पर तैयार किया है और इसके 2 वैरिएंट्स को मार्केट में बिक्री के लिए उतारा है. अगर आप भी Toyota की Innova लेना चाहते हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें। इस स्टोरी में हम आपको इस MPV से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें