Auto Sales: इस एक एसयूवी ने चमका दी कंपनी की किस्मत, 75 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
लोग अब छोटी कारों को छोड़कर बड़ी और दमदार लुक वाली एसयूवी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. कई कंपनियों के लिए तो एसयूवी कारें वरदान साबित हो रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 5:47 PM
Toyota Car Sales: भारत में एसयूवी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. लोग अब छोटी कारों को छोड़कर बड़ी और दमदार लुक वाली एसयूवी को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. कई कंपनियों के लिए तो एसयूवी कारें वरदान साबित हो रही हैं. इन्हीं में से एक है टोयोटा इनोवा.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा है कि उसकी थोक बिक्री फरवरी 2023 में सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढ़कर 15,338 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में घरेलू बाजार में 8,745 इकाइयों की आपूर्ति की थी.
टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री और रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में ग्राहकों की लगातार रुचि देख रहे हैं. इसके चलते फरवरी 2023 में बहुत अच्छी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस वृद्धि में अर्बन क्रूजर हाइराइडर और नयी इनोवा हाइक्रॉस का मुख्य रूप से योगदान है. (भाषा इनपुट के साथ)