ट्विटर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को कंपनी ने 900 रुपये प्रति महीने की कीमत पर लॉन्च किया है. यह लिमिटेड टाइम ऑफर है. आने वाले समय में इसकी कीमत बढ़ायी जा सकती है. 900 रुपये का सब्सक्रिप्शन ट्विटर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए है. वेब यूजर्स को इसके लिए 650 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे. इसके साथ कंपनी कई सुविधाएं भी ऑफर कर रही है.
Also Read: Twitter किन हालात में हटा सकता है Blue Tick? जान लें यह पते की बात
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन से क्या-क्या मिलेगा?
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करने के बाद यूजर्स को कई फीचर्स मिलेंगे. इनमें ब्लू चेक मार्क, ट्वीट को एडिट करने की सुविधा, 10 निनट से ज्यादा बड़े वीडियोज पोस्ट करने की सुविधा, ऑर्गनाइज्ड बुकमार्क, कस्टम ऐप आइकॉन और एनएफटी को प्रोफाइल पिक्चर बनाने का ऑप्शन भी मिलेगा. यही नहीं, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब करने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर नजर आनेवाले विज्ञापनों की संख्या भी कम हो जाएगी.
Twitter Blue के लिए कितना चार्ज लगेगा?
-
वेब ट्विटर के लिए 650 रुपये
-
मोबाइल (Android & iOS) के लिए 900 रुपये
-
साल भर का सब्सक्रिप्शन 6800 रुपये
ट्विटर सालभर के लिए सब्सक्राइब करनेवालों को डिस्काउंट देगी. सालभर की सब्सक्रिप्शन फीस 6,800 रुपये है. अगर आप हर महीने सब्सक्रिप्शन लेंगे तो साल भर में आप 7,800 रुपये देंगे. ऐसे में सालभर की फीस देकर आप एक हजार रुपये बचा पाएंगे. ट्विटर ब्लू का एन्यूअल ऑफर केवल वेबसाइट यूजर्स के लिए है.
Twitter Blue के लिए कैसे सब्सक्राइब करें?
ट्विटर की पेड ब्लू टिक सर्विस ट्विटर ब्लू के लिए सब्सक्राइब करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ट्विटर ब्लू पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखेगा. इसके बाद एक प्लान चुनकर पेमेंट ऑप्शन डालना होगा. ट्विटर ब्लू का सालाना ऑफर केवल वेबसाइट यूजर्स के लिए है.