ट्विटर की सीइओ लिंडा याकारिनो ने कहा…
ट्विटर की विपणन सलाहकार कंपनी ‘मेटाफोर्स’ के सह-संस्थापक एलन एडम्सन का कहना है कि यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि ‘एक्स’ लेटर से मस्क का नाता पुराना रहा है. ट्विटर की सीइओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि एआइ पावर्ड एक्स हमें उन तरीकों से कनेक्ट करेगा, जिनकी हम कल्पना करना शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्विटर ने हमारे बातचीत करने के तरीके को बदल दिया है, अब एक्स आगे बढ़ेगा और ग्लोबल टाउन स्क्वायर को बदल देगा.
‘एक्स’ से है मस्क का पुराना नाता
एलन मस्क का ‘एक्स’ लेटर से कनेक्शन साल 1999 से है. उस दौरान उन्होंने एक्स डॉट कॉम नाम की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी बनायी थी. इसके बाद इसका अन्य कंपनी के साथ विलय हो गया. इसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है. मस्क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प’ को आमतौर पर ‘स्पेसएक्स’ के नाम से जाना जाता है.
अब X.com सीधा Twitter.com से जुड़ा
ट्विटर पर अब कंपनी के प्रोफाइल में एक्स दिखायी दे रहा है. इसके बाद जब यूजर्स ट्विटर ओपन करेंगे, तो सीधा एक्स लोगो के साथ ट्विटर ओपन होगा, जहां बर्ड लोगों की जगह पर अब एक्स नजर आ रहा है. मस्क ने X.com को सीधा Twitter.com से जोड़ दिया है. यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
एआइ की मदद से ‘एक्स’होगा और बेहतर, मिलेंगी कई सुविधाएं
ट्विटर पर नये बदलाव के साथ यूजर्स को धीरे-धीरे कई नयी चीजें करने का मौका मिलेगा. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग के अलावा बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट्स जैसे काम भी होंगे. यह नये मौकों, आइडिया, गुड्स और सर्विस के लिए ग्लोबल मार्केटप्लेस के तौर पर उभरेगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआइ के जरिये कंपनी ट्विटर यानी एक्स को बेहतर बनायेगी. माना जा रहा है कि नये ऐप थ्रेड्स को अब कड़ी चुनौती मिलेगी.