टू व्हीलर की खरीद पर मिलेगी 36000 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे और कहां उठाएं मौके का फायदा

Two Wheeler Subsidy Yojana 2025: सरकार टू व्हीलर की खरीद पर 36000 रुपये की सब्सिडी दे रही है. ऐसे में अगर आप भी टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो फिर जानिए इससे जुडी सारी डिटेल्स.

By Shivani Shah | June 17, 2025 1:55 PM
an image

अगर आप ई-स्कूटर और ई-बाइक सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोमोट करने के लिए सरकार ने नई पॉलिसी Two Wheeler Subsidy Yojana 2025 लॉन्च की है. जिससे आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटी 36000 रुपये सस्ते में खरीद सकेंगे. जी हां, 36000 रुपये सस्ता. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अपनी बहन या पत्नी के नाम पर ई-स्कूटर खरीदनी होगी. बस फिर आपको सरकार की तरफ से ₹36,000 तक की सब्सिडी का फायदा दिया जाएगा. इस आर्टिकल में जानिए इस नई पॉलिसी का कैसे उठा सकते हैं आप फायदा.

क्या है Two Wheeler Subsidy Yojana 2025

ये टू-व्हीलर सब्सिडी योजना दिल्ली सरकार ने शुरू की है. दरअसल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक के चलते सरकार ने इस नई योजना को लाने का फैसला किया है. जिसके तहत ई-स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार ₹36,000 तक की सब्सिडी दे रही है. लेकिन इस योजना का फायदा तभी मिलेगा जब आप अपनी बहन या बीवी के नाम पर गाड़ी खरीदेंगे. साथ ही जिसके नाम पर गाडी खरीदी जा रही है, उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो.

कैसे मिलेगी सब्सिडी

आपको इस सब्सिडी का लाभ गाड़ी की बैटरी क्षमता के आधार पर दी जाएगी. 12,000 रुपये प्रति किलोवाट-घंटा की दर से सब्सिडी आपको दी जाएगी, जो 36,000 रुपये तक सीमित होगी. वहीं, टू-व्हीलर सब्सिडी योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी खरीद की बिल आदि डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. ध्यान रहे इस योजना के लिए आवेदन वही कर सकता है, जिसके नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है. योजना के फॉर्म में सही और पूरी जानकारी दें. क्योंकि, अगर आपके फॉर्म में सारी जानकरी सही रही तो सब्सिडी के पैसे आपके बैंक अकाउंट में सीधे भेज दिए जायेंगे या फिर गाड़ी की कीमत में ही कटौती कर आपको दी जाएगी.

इन बातों का रखें ध्यान

  • यह सब्सिडी योजना सिर्फ दिल्लीवासियों के लिए है.
  • गाडी पर सब्सिडी पहली 10000 महिलाओं को मिलेगा. यानी कि पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर ही सब्सिडी दी जा रही है.
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • गाड़ी खरीदने से पहले एक बार योजना के आधिकारिक पोर्टल और EV डीलर से पूरी जानकारी ले लें.

यह भी पढ़ें:  अब सड़कों पर नमक से दौड़ेंगे स्कूटर्स, 15 मिनट में फुल चार्ज, पेट्रोल की टेंशन खत्म!

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Aadhaar में कितनी बार बदलता है पता और फोन नंबर, जानेगा तो इस दिन तक करा लेगा फ्री में अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version