OpenAI के डेवलपर ने दी जानकारी
ओपनएआई के पहले डेवलपर वकील और डेवलपर रिलेशन एक्सपर्ट ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, चैटजीपीटी के लिए अपडेट का एक बड़ा सेट अगले हफ्ते जारी किया जाएगा. इस नए अपडेट के बाद प्लैटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव के साथ नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए अपडेट के बाद यूजर्स अडवांस्ड फीचर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. फीचर्स की इस लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें प्रॉम्प्ट, सजेशन रिप्लाई और फॉलोअप क्वेश्चन जैसे फीचर्स शामिल हैं. OpenAI के पहले डेवलपर वकील और डेवलपर रिलेशन एक्सपर्ट लोगन किलपैट्रिक ने ट्विटर (X) पर इस नए अपडेट की जाकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि, कंपनी अगले हफ्ते इस नए अपडेट को जारी करने वाली है. केवल यहीं नहीं, उन्होंने कुछ अपकमिंग फीचर्स को हाइलाइट भी किया है.
Also Read: AI की मदद से बढ़ेगा टेलीकॉम सेक्टर का रेवेन्यू, जानें कैसे
जल्द मिलेंगे ये फीचर्स
OpenAI के पहले डेवलपर वकील और डेवलपर रिलेशन एक्सपर्ट लोगन किलपैट्रिक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, नए अपडेट में उदहारण प्रॉम्प्ट, सजेशन रिप्लाई और फॉलोअप क्वेश्चन के साथ एक डिफ़ॉल्ट जीपीटी -4 सेटिंग भी, ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि पेड वर्जन चैटजीपीटी प्लस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बिना टॉगल के ही नए अपडेट का सपोर्ट मिल सकें. किलपैट्रिक ने आगे बताते हुए कहा कि, इस नए अपडेट के बाद जब यूजर्स नयी चैट की शुरुआत करते हैं तो ओपनएआई कोड इंटरप्रेटर प्लगइन का इस्तेमाल करते समय सभी यूजर्स को एक समय में मल्टीपल फाइल अपलोड करने की आजादी देगा. आसान भाषा में समझाते हुए उन्होंने कहा कि, नए अपडेट के बाद चैटबॉट यूजर्स को उनकी सर्च हिस्ट्री के अनुसार सवाल सुझा सकता है. केवल यहीं नहीं, अपडेट के बाद यह टूल यूजर्स की भाषा और सर्च के हिसाब से चैटबॉट जवाब भी देगा. अगर यूजर जवाब हिंदी में चाहता है तो चैटबॉट उसके सवालों के अधिकतर जवाब हिंदी में ही देगा. वहीं दूसरी तरफ टेक्स्ट बेस्ड इंटरफेस कन्वर्सेशन में काफी पावरफुल है लेकिन यूजर्स अभी भी खाली टेक्स्ट बॉक्स को देखना पसंद नहीं करते हैं, इसके लिए कंपनी सजेशन रिप्लाई वाला सेक्शन भी जोड़ा जाने वाला है.
कस्टम इंस्ट्रक्शन फीचर प्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध
एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए कंपनी न बताया कि, फिलहाल कस्टम इंस्ट्रक्शन प्लस यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में मौजूद हैं और हम जल्द ही इसे अन्य सभी यूजर्स के लिए भी लागू करने की योजना बना रहे हैं. कंपनी ने आगे बताते हुए कहा कि, यूजर्स नई चैट के लिए किसी भी समय कस्टम इंस्ट्रक्शन को एडिट कर सकते हैं या डिलीट भी कर सकते हैं.