Viral Video: सिर्फ गेटमैन नहीं है राजेंद्र, टाटा मोटर्स का है गौरवान्वित सदस्य

Viral Video: टाटा मोटर्स बस एंड वैन ने गेटमैन राजेंद्र कुमार की कहानी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कंपनी ने लिखा है कि राजेंद्र कुमार फिलहाल टाटा मोटर्स में गेटमैन के पद पर कार्यरत हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय का एक गौरवान्वित सदस्य होने के नाते उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा.

By KumarVishwat Sen | April 30, 2024 6:14 PM
an image

Viral Video: ट्रांसजेंडर एक ऐसा शब्द है, जो किसी व्यक्ति के साथ जुड़ जाए तो जिंदगी पहाड़ बन जाती है. सभ्य समाज और परिवार उसे एक अलग नजरिए देखना शुरू कर देता है और उसे सामाजिक असमानता से रू-ब-रू होना पड़ता है. वक्त धीरे-धीरे बदल रहा है और बदलते वक्त के साथ लोगों की धारणा भी बदलती जा रही है. बदलते जमाने में अब किसी ट्रांसजेंडर को सामाजिक असमानता का दंश कम ही झेलना पड़ता है. देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक ऐसे ही ट्रांसजेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो कंपनी में गेटमैन के तौर पर काम करता है. लेकिन, कंपनी उसे केवल एक ट्रांसजेंडर गेटमैन नहीं मानती, बल्कि गौरवान्वित ट्रांसजेंडर समुदाय का एक सम्मानित सदस्य मानती है. इस गेटमैन का नाम राजेंद्र कुमार है. आइए, राजेंद्र कुमार की जुबानी राजेंद्र कुमार की कहानी सुनते और जानते हैं.

टाटा मोटर्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया पोस्ट

टाटा मोटर्स बस एंड वैन ने गेटमैन राजेंद्र कुमार की कहानी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कंपनी ने लिखा है, ‘राजेंद्र कुमार फिलहाल टाटा मोटर्स में गेटमैन के पद पर कार्यरत हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय का एक गौरवान्वित सदस्य होने के नाते उन्हें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. इसमें उनका अपना परिवार भी शामिल था, जो रूढ़िवादी विचारों का था. आज टाटा मोटर्स में एक नए परिवार के हिस्से के रूप में वह खुद को नई आशा, सम्मान और समावेशिता के साथ आमने-सामने पाती है. इस वीडियो को देखें, क्योंकि वह अपने अनुभवों के बारे में अपने शब्दों में बात कर रहे हैं.’

टाटा मोटर्स में दिया गया काफी रिस्पेक्ट

इंस्टाग्राम पर टाटा मोटर्स की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में राजेंद्र कुमार कहते हैं, ‘मेरा नाम राजेंद्र है. मैं यहां टाटा मोटर्स में चार महीनों से गेटमैन के पद पर काम कर रहा हूं. ये काम करने में मुझे काफी सटिस्फैक्शन मिला. इससे मैं बहुत खुश हूं.’ उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा, ‘यहां पर जब मैंने काम करना शुरू किया, तो मुझे काफी रिस्पेक्ट दिया गया और काम से रिलेटेड काफी ट्रेनिंग भी दी गई है.’

टाटा मोटर्स में होता है इक्वलिटी का एहसास

उन्होंने कहा, ‘इसमें तीन दिन की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें इंटर हेल्थ, जेंडर और काम से रिलेटेड ट्रेनिंग दी गई थी. यहां पर मुझे फॉर्म किस तरीके से भरना है, पूरे प्रोपर तरीके से ट्रेनिंग दी गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘यहां पर मुझे चार महीने कंप्लीट हो चुके हैं, तो मुझे लगता ही नहीं कि मैं किसी और जगह पर काम कर रहा हूं. मुझे बहुत खुशी होती है. मुझे एक प्रोपर यूनिफॉर्म भी दिया गया है. मुझे यहां पर इक्वलिटी का एहसास होता है. मैं कुछ अलग नहीं हूं, सबके साथ सेम प्लेट पर एक वर्कर हूं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version