Volkswagen Taigun SUV
फॉक्सवैगन की Taigun एक एसयूवी सेगमेंट की कार है. कुछ ही दिनों पहले इस कार को Global NCAP टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार्स की सेफ्टी रेटिंग मिली. अगर इस फेस्टिव सीजन आप Volkswagen Taigun को खरीदते हैं तो इसके 1.5 लीटर GT मैन्युअल ट्रांसमिशन पर करीबन 1,05,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इन ऑफर्स में 50,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपये तक की कम्प्लीमेंटरी 4 साल की सर्विस पैकेज दी जा रही है. Volkswagen Taigun के 1.0 लीटर TSI वेरिएंट पर भी 70,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं अगर आप 1.5 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसपर 55,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस कार की शुरूआती कीमत 11.55 लख रुपये है और वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 18.70 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Volkswagen Virtus
इस कार को कंपनी ने कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया है. यह एक सेडान सेगमेंट की कार है. अगर आप एक स्टाइलिश सेडान लेना चाहते हैं तो Volkswagen Virtus आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस कार में कंपनी आपको 30,000 रुपये तक की बेनिफिट्स दे रही है. Virtus के टॉपलाइन 1.5 मॉडल पर 10,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस सेडान की शुरूआती कीमत 11.32 और इसके टॉप मॉडल के लिए 18.41 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.