कार के फ्यूल गेज के पास तीर का निशान क्यों बना होता है?

अगर आपने अपनी कार के फ्यूल गेज में यह तीर का निशान अब तक नहीं देखा, तो अपनी कार के ईंधन गेज को करीब से देखने पर आपको इसमें एक छोटा सा तीर का निशान बना हुआ नजर आ जाएगा.

By Rajeev Kumar | November 6, 2022 1:38 PM
an image

Car Fuel Guage Arrow Meaning: हम जिस तीर के निशान के बारे में बात कर रहे हैं, उस पर कभी न कभी आपका ध्यान भी जरूर गया होगा. अगर आप यह नहीं जान पाये हैं कि यह क्यों होता है और इसकी अहमियत क्या है, तो चलिए हम बताते हैं. और अगर आपने अपनी कार के फ्यूल गेज में यह तीर का निशान अब तक नहीं देखा, तो अपनी कार के ईंधन गेज को करीब से देखने पर आपको इसमें एक छोटा सा तीर का निशान बना हुआ नजर आ जाएगा.

Car Fuel Guage Arrow Significance

फ्यूल गेज पर क्यों होता है तीर का निशान?

कार और दूसरे चार पहिया वाहनों के फ्यूल गेज पर बना यह तीर का निशान दर्शाता है कि गाड़ी का फ्यूल टैंक किस तरफ है. यह बड़ी जरूरी जानकारी है, खासकर तब जब आप पहली बार कोई कार ड्राइव कर रहे हों. अब आप सोचेंगे कि भला इसमें कौन सी बड़ी बात हुई! दरअसल, किसी कार और दूसरी बड़ी गाड़ियों में फ्यूल टैंक में बायें तरफ होता है, वहीं कुछ में यह दाहिनी तरफ होता है. ऐसे में जब आप पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने जाते हैं तो आप कंफ्यूज न हो जाएं कि कार को पेट्रोल भराने के लिए किस दिशा में लगाएं. ऐसे में यह तीर का निशान आपको यह बताने में मदद करता है कि कार का फ्यूल टैंक किस तरफ है, ताकि आपको फ्यूल भरवाने के समय कोई परेशानी न हो.

Also Read: Toyota Innova HyCross के स्पेक्स और फीचर्स लीक, इसी महीने 25 तारीख को होगी लॉन्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version