Toyota का नया प्लैटफाॅर्म Wheels on Web क्या है?

What Is Toyota Kirloskar Motor Wheels on Web? टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑनलाइन खुदरा बिक्री मंच पेश किया

By Agency | April 17, 2023 11:31 AM
an image

Toyota Kirloskar Motor Wheels on Web: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने ऑनलाइन खुदरा बिक्री मंच ‘व्हील्स ऑन वेब’ की शुरुआत की है. कंपनी ने यह सेवा फिलवक्त बेंगलुरु क्षेत्र के लिए शुरू की है.

टीकेएम ने बताया है कि यह मंच ग्राहकों को अपने घरों से टोयोटा वाहन मॉडल बुक करने, खरीदने और डिलिवरी प्राप्त करने की सुविधा देगा. यह अन्य चीजों के अलावा विश्वसनीयता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, बुक किये गए टोयोटा उत्पाद की स्थिति के बारे में वास्तविक समय की जानकारी भी प्रदान करता है.

Also Read: Toyota Innova HyCross Price: टोयोटा इनोवा का नया वेरिएंट 18.30 लाख रुपये में आया, जानें क्या मिलेगा खास

‘व्हील्स ऑन वेब’ एक ‘बिजनेस टू कस्टमर’ (बी2सी) मंच है, जो अपने डिजिटल क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर अनुभव दिलाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इससे ग्राहकों के लिये कार खरीदना सुगम होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version