WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, अब पुराने मैसेजेस को ढूंढना होगा और भी आसान, जानें कैसे करता है काम
WhatsApp अपने प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है. इस नये फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी पुराने मैसेज को तारीख के हिसाब से सर्च कर सकेंगे.
By Vyshnav Chandran | September 16, 2022 10:49 AM
WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप (WhatsApp) आये दिन अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स लेकर आता रहता है. ये सभी फीचर्स यूजर्स के ऐप को इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. हाल ही में पता चला है कि WhatsApp एक नये फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर को ‘ सर्चमैसेज बाय डेट’ नाम से रोलआउट किया जा सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी एक पर्टिकुलर तारीख की कोई भी मैसेज ढूंढ कर निकाल सकेंगे. चलिए, जानते हैं WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में विस्तार से.
WhatsApp के नये फीचर में क्या होगा खास
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर एक्सपीरियंस और ऐप को इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह बदल के रख देगा. यह फीचर यूजर को किसी भी पुरानी तारिख पर जाकर उस दिन के सभी चैट्स निकालने की अनुमति देगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप में दिए गए ‘कैलेंडर आइकन’ पर टैप करना होगा. यूजर्स जिस भी तारीख को चुनेंगे उस दिन के सभी चैट्स स्क्रीन पर ओपन हो जाएंगे. WhatsApp पिछले कुछ सालों से इस फीचर को लाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन, किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया था. एक रिपोर्ट में बताया गया कि टेस्टफ्लाइट से iOS 22.0.19.73 अपडेट के लिए WhatsApp Beta जारी करने के बाद अब फिर से इस फीचर को लाने की तैयारी में लग गया है.
WhatsApp का ‘सर्च बाय डेट’ फीचर आने वाले नये अपडेट्स के साथ जोड़ा जाएगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ऐप में दिए गए सर्च सेक्शन में दिए गए कैलेंडर आइकन पर टैप करके किसी एक खास तारीख को चुन लेना होगा. इसके बाद यूजर्स उस दिन के सभी चैट्स को आसानी से पढ़ सकेंगे. यह फीचर मुख्य तौर पर उन यूजर्स के काम आएगा जो पुराने चैट्स को पढ़ना पसंद करते हैं या फिर किसी पुराने चैट की जानकारी निकालना चाहते हैं.