Whatsapp Features : मैसेज देखते ही हो जाएगा डिलीट, व्हाट्सएप की नयी फीचर, जानें कैसे करता है काम ?

WhatsApp New Feature, WhatsApp View Once: हाल में ही इस फीचर को व्हाट्सएप में जोड़ा गया है. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप किसी को मैसेज करके उसके पढ़ने के बाद उसे हटा देना चाहते हैं तो यह सुविधा आपके लिए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 4:08 PM
Whatsapp Features : मैसेज देखते ही हो जाएगा डिलीट, व्हाट्सएप की नयी फीचर, जानें कैसे करता है काम ?

WhatsApp में हर दिन ऐसे फीचर जुड़ रहे हैं. इसमें आपको बेहतर विकल्प और बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. व्हाट्सएप ने आपको न्यू फीचर के तहत एक नयी सुविधा दी है इसमें आप जिसे मैसेज करते हैं वह दिखने के बाद खुद ब खुद गायब हो जायेगा. इस फीचर के तहत अगर आप किसी को मैसेज भेजते हैं, तो बस एक बार उसे दिखेगा जिसके बाद मैसेज गायब हो जाएगा.

Also Read: Assam Mizoram Border Dispute : कैसे सुलझेगा विवाद, गुरुवार को होगी अहम मुलाकात

हाल में ही इस फीचर को व्हाट्सएप में जोड़ा गया है. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप किसी को मैसेज करके उसके पढ़ने के बाद उसे हटा देना चाहते हैं तो यह सुविधा आपके लिए है.

कैसे करता है काम

अब समझ लीजिए यह सुविधा काम कैसे करते ही. अगर आप इस फीचर के तहत कोई तस्वीर भेजते हैं तो तस्वीर का चयन करने के बाद यूजर को वॉच आइकन पर टैप करना होगा. फोटो सेंड करते समय कैप्शन बार के पास यह विकल्प नजर आयेगा. इस सुविधा के जरिये तस्वीर या कोई वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जायेगा. इसमें यूजर यह भी देख सकता है कि मैसेज डिलीवर हुआ है. मैसेज को देखा गया या नहीं.

Also Read: Whatsapp खोले बिना भी भेज सकते हैं Message, जानिए आसान ट्रिक
ध्यान रखें, स्क्रीन शॉट रखा जा सकता है

इस सुविधा में सबसे बड़ा खतरा यह है कि अगर आप किसी को इसका इस्तेमाल कर कोई तस्वीर या वीडियो बेजते हैं तो देखने वाला चाहे तो इसका स्क्रीन शॉट ले सकता है. स्क्रीन शॉट में आपकी भेजी तस्वीर रखी जा सकती है जिसे बार- बार देखा या किसी और को भी फॉरवर्ड किया जा सकता है.

Also Read: Covid 3rd wave : बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कितनी खतरनाक होगी तीसरी लहर ?
यह फीचर क्या – क्या करता है

*इसके तहत आपकी भेजी गयी तस्वीर या वीडियो

*भेजने वाली की गैलरी में सेव नहीं होगी.

*एक बार देखने के बाद उसे दोबारा नहीं देखा जा सकेगा

*इसे सेव, फॉरवर्ड या शेयर नहीं किया जा सकेगा

* अगर आपने 14 दिनों तक इसे नहीं देखा तो यह खुद ब खुद हट जायेगा

Also Read: WhatsApp को टक्कर दे पाएगा देसी मैसेजिंग ऐप Sandes?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version