WhatsApp Phone Number Privacy कैसे काम करता है ?
व्हॉट्सऐप फोन नंबर प्राइवेसी फीचर अभी बीटा स्टेज में है. यह फीचर आपको किसी कम्युनिटी की सेटिंग्स सेक्शन में मिलेगा. यह फीचर यूजर्स को यह अलर्ट करता है कि उनका फोन नंबर केवल कम्युनिटी एडमिन और उन अन्य लोगों को दिखाई देता है, जिनका नंबर उन्होंने सेव कर रखा है. अगर कोई यूजर कम्युनिटी में किसी सदस्य से निजी तौर पर संपर्क करना चाहे, तो इसके लिए उसे रिक्वेस्ट भेजने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे वह अपना फोन नंबर संपर्क करनेवाले दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सके.
Also Read: WhatsApp New Feature: अब व्हाॅट्सऐप बताएगा कौन-सा स्टिकर करें सेंड, आ रहा नया स्टिकर सजेशन फीचर
व्हॉट्सऐप ला रहा नये-नये अपडेट
दुनिया के सबसे बड़े इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म्स में से एक व्हाॅट्सऐप यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए समय – समय पर नये – नये फीचर्स लाता रहता है. व्हाॅट्सऐप ने पिछले हफ्ते बीटा यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स रोल आउट किये हैं. इन्हें जल्द ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा. व्हाॅट्सऐप चैट लिस्ट के लिए एक फिल्टर लाने पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को चैट्स मैनेज करने में मदद करेगा. इसके अलावा, एक ग्रुप सजेशन फीचर पर भी काम चल रहा है, जिसे आनेवाले अपडेट के साथ रिलीज किया जाएगा.