क्या है WhatsApp के नये फीचर में
WhatsApp पर आपने मैसेज डिलीट करने के ऑप्शन के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की अब WhatsApp भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की समय सीमा को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. जी हां, जल्द ही आप WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को 2 दिन और 12 घंटों के अंदर डिलीट कर सकेंगे, फिलहाल भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने के लिए आपको 1 घंटे 8 मिनट्स और 16 सेकण्ड्स का समय दिया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp ने अपने इस अपडेट को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है और जो भी Android यूजर्स WhatsApp Beta के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें मुहैया भी कराया जा रहा है. जल्द ही सभी Beta यूजर्स को इस अपडेट को टेस्ट करने का मौका दिया जाएगा.
‘Delete For Everyone’ फीचर पर भी चल रहा है काम
रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp अपने एक नये अपडेट पर काम कर रहा है. इस अपडेट के आने के बाद ग्रुप एडमिन्स ग्रुप में किसी भी मेंबर द्वारा भेजे गए मैसेजेस को डिलीट कर सकेंगे. फिलहाल WhatsApp ग्रुप्स पर मेंबर्स द्वारा भेजे गए मैसेजेस को मेंबर्स ही डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर के आने के बाद जब भी कोई एडमिन किसी मेंबर द्वारा भेजे गए मैसेजेस को डिलीट करता है तो उस यूजर को नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा.