Anand Mahindra Tweet: भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर (एक्स) पर डॉ सुरेश नांबियार का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 2023 में आयोजित किए गए आईशाइन सिंगिंग कम्पीटीशन का है. यह प्रतियोगिता भले ही कई महीने आयोजित की गई हो, लेकिन आनंद महिंद्रा को डॉ सुरेश नांबियार की सुरीली आवाज पसंद आ गई, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में प्लेबैक सिंगर शान के साथ मोहम्मद रफी के एक गाने को गया है.
आनंद महिंद्रा ने डॉ सुरेश नांबियार की आवाज की तारीफ की
ट्विटर पर 26 मार्च 2024 को एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने डॉ सुरेश नांबियार की असाधारण प्रतिभा की सराहना की और हमें अपने जुनून को आवाज देने वाले की याद दिलाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इस वीडियो में डॉ नांबियार को किसी और के साथ नहीं बल्कि शान के साथ 1986 के मोहम्मद रफी का क्लासिक गाना ‘जवानिया ये मस्त मस्त’ गा रहे हैं. उनके साथ प्लेबैक सिंगर शान भी सुर से सुर मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ सुरेश नांबियार के पहले परफॉर्मेंस को नहीं देख पाने का खेद जताते हुए आनंद महिंद्रा ने न केवल डॉ नांबियार की मनमोहक आवाज की, बल्कि स्टेज पर उनकी आकर्षक उपस्थिति के लिए भी जमकर तारीफ की.
आनंद महिंद्रा ने डॉ सुरेश नांबियार के लिए क्या कहा
डॉ सुरेश नांबियार और शान के वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘यह प्रतियोगिता कई महीने पहले हुई थी, लेकिन आज ही इसने मेरा ध्यान खींचा. काश, मैं सभागार में खड़ा होता और डॉ सुरेश नांबियार की तारीफ करता. उनके पास मनमोहक आवाज है. वह मंच के एक आकर्षक कलाकार हैं.’ ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद इस वीडियो को ट्विटर पर 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
This competition happened many months ago, but only caught my attention today…
— anand mahindra (@anandmahindra) March 26, 2024
And I wish I had been in the auditorium to stand and applaud Dr. Suresh Nambiar.
Because he has a captivating voice.
Because he’s an engaging performer on stage.
But most of all, because he shows… pic.twitter.com/UOeWkxitzA
आईसीआईसीआई बैंक ने आनंद महिंद्रा का जताया आभार
ट्विटर पर आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर आईसीआईसीआई बैंक के आधिकारिक एक्स अकाउंट से आभार जताते हुए कहा गया है कि वह आनंद महिंद्रा के शब्दों से अभिभूत हैं. इसके अलावा, उनके पोस्ट पर 73 साल के असाधारण गायिकी के लिए कई यूजर्स ने भी डॉ सुरेश नांबियार की तारीफ की. आईसीआईसीआई बैंक ने आभार जताते हुए लिखा, ‘आनंद महिंद्रा सर, वास्तव में हम आपके इन शब्दों के लिए आभारी हैं. यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे वरिष्ठ नागरिकों के जुनून का जश्न मनाने के हमारे प्रयास आपके साथ जुड़े. डॉ नांबियार वास्तव में हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं और हमें खुशी है कि हम उन्हें अपनी प्रतिभा और जुनून को शेयर करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में सक्षम हुए.’
.@anandmahindra sir, we are truly humbled by your kind words. It’s heartening to know that our efforts to celebrate the indomitable spirit of our senior citizens have resonated with you. Dr. Nambiar is indeed an inspiration to us all, and we are delighted to have been able to…
— ICICI Bank (@ICICIBank) March 26, 2024
Also Read: BMW iX xDrive50 कार है या सैटेलाइट… फुल चार्ज में 635 km रेंज
कौन हैं डॉ सुरेश नांबियार
बताते चलें कि डॉ सुरेश नांबियार मलप्पुरम के मंथादम स्थित ग्रांड सन्नी मेडिकल सेंटर में जनरल फिजिशियन हैं. उन्हें मोहम्मद रफी के गीतों को गाने का भी शौक है. उन्होंने डॉ सुरेश नांबियार के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा है, जिसमें उनके गाए हुए करीब 24 वीडियो पोस्ट किए गए हैं और उनके चैनल को करीब 2000 से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है. डॉ सुरेश नांबियार मूल रूप से केरल के कुन्नूर के रहने वाले हैं.
Alos Read: भारत में पहली कार किसने खरीदी, रतन टाटा से क्या है संबंध?
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है