आज से बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक की शुरुआत
आज यानी चार फरवरी से बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर गूगल भी अलग अंदाज में नजर आ रहा है. गूगल खास अंदाज में डूडल बनाकर इसको सेलिब्रेट कर रहा है. 16 दिनों तक चलने वाले इस ओलिंपिक का समापन 20 फरवरी को होगा. इस मौके पर गूगल ने काफी आकर्षक एनिमेटेड डूडल बनाया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है.
Also Read: Google Maps पर आया नया फीचर Plus Codes, अब पता खोजना हुआ और आसान
शीतकालीन ओलिंपिक 2022 के बारे में
4 फरवरी को बनाये गए डूडल में जानवरों के कार्टून एनिमेशन में आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग, स्कीइंग जैसे खेल आयोजनों को दिखाया गया है. डूडल के जरिये गूगल ने बताया है कि अगले दो हफ्तों के लिए खेल आधिकारिक तौर पर शुरू हो गए हैं. शीतकालीन ओलिंपिक 2022 की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए 4 फरवरी को बीजिंग के नेशनल स्टेडियम (बर्ड्स नेस्ट) में एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा. 90 देशों से लगभग 3 हजार एथलीट 2022 शीतकालीन ओलिंपिक में भाग लेने के लिए तैयार हैं.