Amazon से महिला ने मंगाया इलेक्ट्रिक टूथब्रश, बदले में अमेजन ने यह क्या भेज दिया?
ऑनलाइन शॉपिंग में मोबाइल फोन मंगवाने पर साबुन मिलने, लैपटॉप की जगह गत्ते आने जैसी कुछ घटनाएं बीते वक्त में सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक ताजा घटना खबरों में है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की है. महिला ने अमेजन से इलेक्ट्रिक टूथब्रश मंगाया था, लेकिन पैकेट से जो निकला, उसे देखकर होश उड़ गए.
By Rajeev Kumar | February 16, 2023 1:07 PM
Woman Gets Chaat Masala On Ordering Electric Toothbrush From Amazon: ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) क्रेज बढ़ता जा रहा है. बस एक क्लिक पर आप फल-सब्जी से लेकर घर का राशन या बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कोई भी चीज कहीं से भी अपने पास (Home Delivery) मंगवा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ नुकसान (Online Shopping Loss) भी हैं. कई बार ग्राहक मंगाते कुछ हैं और उन्हें मिलता कुछ है. मोबाइल फोन (Mobile Phone) मंगवाने पर साबुन मिलने, लैपटॉप (Laptop) की जगह गत्ते आने जैसी कुछ घटनाएं बीते वक्त में सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक ताजा घटना खबरों में है. एक महिला ने ऐसी ही आपबीती सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. महिला ने अमेजन (Amazon) से 12 हजार का इलेक्ट्रिक टूथब्रश मंगाया था, लेकिन पैकेट से जो निकला, उसे देखकर होश उड़ गए.
ट्विटर पर @badassflowerbby नाम के हैंडल से एक महिला ने अपने इस कड़वे अनुभव को शेयर करते हुए लिखा है- मेरी मां ने महंगे टूथब्रश के लिए कैश ऑन डिलीवरी का भुगतान किया था. लेकिन जब उन्होंने पैकेट खोला, तो अंदर से एमडीएच चाट मसाले के चार डिब्बे निकले. यह देखकर महिला की मां के होश उड़ गए. महिला ने अगले ट्वीट में लिखा है- डिस्काउंट देखकर लोग चीजों को खरीदने के लिए आतुर रहते हैं. अब आपका तर्क हो सकता है कि ऑर्डर प्लेस करने से पहले रिव्यू पढ़ लेना चाहिए, लेकिन मेरा सवाल है कि ऐसा कितने लोग करते हैं. महिला ने सवाल किया कि अगर लोग रिव्यू पढ़ भी लें, तो क्या गारंटी है कि सेलर फ्रॉड न निकले. महिला ने अमेजन पर सवाल उठाते हुए पूछा है- वह कैसे फ्रॉड सेलर्स को अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर रहा है, जो बार-बार लोगों को ठग रहा है. महिला ने ट्वीट में जिक्र किया है कि MEPLTD नामक सेलर से उन्हें सामान प्राप्त हुआ है और 2022 से इस सेलर ने कई कस्टमर्स के साथ ठगी की है.
Dear @amazonIN, why haven’t you removed a seller who’s been scamming buyers for over a year? My mom ordered an Oral-B electric toothbrush worth ₹12k, and received 4 boxes of MDH Chat Masala instead! Turns out seller MEPLTD has done this to dozens of customers since Jan 2022. pic.twitter.com/vvgf1apA38