विश्व जल दिवस पर आनंद महिंद्रा शेयर किया वीडियो
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर महिंद्रा ग्रुप के एक वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो करीब 1.10 मिनट का है, जिसमें पहले महिंद्रा के उत्पादन प्लांट को दिखाया गया है. इसके बाद इसमें जलसंकट के बीच एक शादी को दिखाया गया है. इसमें शादी का दूल्हा बिना पानी के ही सजता संवरता दिखाई देता है. इसके बाद कुछ महिलाएं कमर पर बर्तन रखे नलों में पानी आने का इंतजार करती दिखाई देती हैं. वीडियो के आखिर में एक जोड़ी की शादी दिखाई जाती है. इस वीडियो के साथ में कैप्शन के तौर पर एक सवाल किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘किसी कस्बे में शादियों की संख्या का ऑटोमोबाइल फैक्ट्री से क्या संबंध है? वीडियो देखें और तलाश करें.’ इस वीडियो के साथ में विश्व जल दिवस को टैग बनाया गया है.
एयरकंडीशनर से जलसंचय
इससे पहले आनंद महिंद्रा ने तकरीबन पांच दिन पहले बेंगलुरु में पानी की कमी के बीच एयर कंडीशनर (एसी) से जलसंचय करने के लिए एक बेहतरीन समाधान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. उनके इस वीडियो ने काफी लोगों ने पसंद की. इस वीडियो में एसी इकाइयों से रोजाना पानी इकट्ठा करने की एक विधि दिखाई गई है. आनंद महिंद्रा ने जल संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए पूरे भारत में ऐसी प्रथाओं को व्यापक रूप से अपनाने की वकालत की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इसे पूरे भारत में मानक उपकरण बनने की जरूरत है, जहां भी लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. जल ही जीवन है. इसे सुरक्षित तरीके से संचय करने की जरूरत है.’
1993 से मनाया जा रहा विश्व जल दिवस
बताते चलें कि दुनिया में जलसंकट को दूर करने और पेयजल को संरक्षित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र का यह जागरूकता अभियान 1993 से लगातार चलाया जा रहा है. विश्व जल दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया के उन 2 अरब से अधिक लोगों तक स्वच्छ और सुरक्षित जल पहुंचाना है, जो जलसंकट का हमेशा सामना करते रहते हैं.
Also Read: एक अकेली बाइक, जो 35 कारों से भी महंगी