Xiaomi Ganesh Chaturthi Sale के दौरान स्पीकर्स और इयरफोन्स पर होगी 60 प्रतिशत तक की बचत, ये हैं ऑफर्स

Ganesh Chaturthi के मौके पर Xiaomi के प्रोडक्ट्स पर 60 प्रतिशत तक की बचत करने का है मौका, ऑफर्स के तहत आपको Xiaomi के होम अप्लायंस काफी सस्ते कीमतों पर दिए जा रहे हैं. चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 2:14 PM
an image

Xiaomi Ganesh Chaturthi Sale: शाओमी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने प्लैटफॉर्म पर एक स्पेशल सेल की शुरुआत की है. इस सेल के दौरान कई तरह के होम अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. इस सेल के दौरान अगर आप चाहें तो Xiaomi के बल्ब, लैंप, स्पीकर, फैन जैसे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स पर कंपनी कई तरह के डील्स और ऑफर्स प्रोवाइड कर रही है.

Xiaomi Ganesh Chaturthi Sale के दौरान अगर आप चाहें तो Xiaomi की Smart Lights को सिर्फ 499 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ले जा सकेंगे.

वहीं अगर आप इस ब्रैंड का Mi LED Wi-Fi Smart Bulb (E27) खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1,499 रुपये नहीं बल्कि केवल 999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसपर कंपनी आपको 300 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट भी दे रही है.

सेल के दौरान Mi Rechargeable LED लैंम्प की कीमत 1,399 रुपये रखी गयी कर साथ ही कंपनी इसपर 100 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है.

गणेश चतुर्थी सेल के दौरान अगर आप Xiaomi की Mi Smart LED Desk Lamp 1S को खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 2999 के जगह केवल 2,849 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप Mi Smart Bedside Lamp 2 को भी 2849 रुपये में खरीद सकते हैं.

अगर आप अपने लिए mi की कोई स्पीकर या इयरफोन लेना चाहते हैं तो बता दें आप Mi Earphones Basic को सिर्फ 429 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी असली कीमत 599 रुपये है. वहीं Mi Outdoor Bluetooth Speaker को ग्राहक सिर्फ1,499 रुपये में ही खरीद सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version