XUV700 की बुकिंग 7 अक्तूबर से होगी शुरू, जानें डीटेल्स

XUV700 Booking: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन एक्सयूवी700 की बुकिंग सात अक्टूबर से शुरू करेगी. एक्सयूवी700 डीजल और पेट्रोल, मैनुअल तथा ऑटोमैटिक विकल्पों सहित पांच एवं सात सीटर क्षमता वाले संस्करणों में आयेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2021 6:20 PM
feature

XUV700 Booking: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन एक्सयूवी700 की बुकिंग सात अक्टूबर से शुरू करेगी. एक्सयूवी700 डीजल और पेट्रोल, मैनुअल तथा ऑटोमैटिक विकल्पों सहित पांच एवं सात सीटर क्षमता वाले संस्करणों में आयेगी.

यह एक वैकल्पिक ऑल-व्हील-ड्राइव (ओडब्ल्यूडी) की विशिष्टता में भी उपलब्ध होगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक्सयूवी700 की बुकिंग सात अक्टूबर से शुरू होगी.

Also Read: XUV700 : कितने वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन में आयेगी Mahindra की नयी SUV, लॉन्च से पहले जानें पूरी डीटेल

हालांकि, कंपनी ने डिलीवरी शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं की है. कंपनी एक्सयूवी700 को दो सीरीज- एमएक्स और एडरिनोएक्स (एएक्स) में पेश कर रही है. एडरिनोएक्स सीरीज को आगे तीन संस्करणों – एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 में बांटा गया है.

कार निर्माता ने बताया कि एमएक्स सीरीज (एमटी, पेट्रोल, 5-सीटर) के लिए कीमतें 11.99 लाख रुपये और एएक्स सीरीज (एमटी, पेट्रोल, 5-सीटर) के लिए 13.99 लाख रुपये से शुरू होंगी. सभी कीमतें पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Mahindra ने बनायी स्पेशल XUV700 Javelin, Neeraj Chopra सहित इन प्लेयर्स को मिलेगी SUV

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version