चंद्रप्रकाश आर्य, बगहा: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में रविवार की अहले सुबह करीब 8:30 बजे बीटीआर के जंगल से भटक कर जंगली भालू बगहा शहर में पहुंच गया. भालू को देखकर किसान व लोगों में भय और दहशत का माहौल कायम रहा .
भालू शहर में पहुंचा तो मचा हड़कंप
बता दें कि बगहा-2 स्थित जीएमएचपी कॉलेज के नजदीक बगहा व सेमरा मुख्य पथ में महिला व एससी एसटी थाना के सामने से यह जंगली भालू गुजरता दिखा है. भालू की चहलकमी से आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान व लोगों में हड़कंप मच गया. वे भयभीत होकर खेतों के पगडंडियों के रास्ते शोर मचाते भागते दिखे.
किसानों में अफरातफरी, थानेदार ने वन विभाग को बुलाया
ग्रामीणों के बीच मची इस अफरातफरी को देखकर स्थानीय थाना की पुलिस किसान व मजदूरों तक पहुंची. उन्हें भागते देख उनसे पूछताछ की गयी. इस दौरान करीब से ही मुख्य सड़क को पार करता जंगली भालू थाना की चहारदीवारी से गुजरते हुए पास के गन्ना की खेत में पहुंच गया. जिसको देख एससी एसटी थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने जंगली भालू के रेस्क्यू के लिए फौरन वन विभाग को सूचित किया.
काफी मशक्कत से भालू का हुआ रेस्क्यू
सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर सुनील कुमार ने गंभीरता से लेते हुए भालू के रेस्क्यू के लिए वन कर्मियों को भेजा. जहां वन कर्मियों ने काफी मशक्कत से भालू को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए भालू को घने जंगल में छोड़ा गया.
Bihar Elections: अरविंद केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए JDU नेता, बोले- बिहार में स्थापित होगा दिल्ली मॉडल
Bihar Police: इन पुलिस अधिकारियों की खंगाली जा रही डिटेल्स, डीआईजी के फरमान से हड़कंप
Bagaha Police District: बगहा पुलिस जिला में बहाल होंगे 277 जवान, नई बहाली प्रक्रिया का हुआ शुभारंभ
बगहा: जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, टाइगर ट्रैकर ने किया पैर के निशान का निरीक्षण