Bihar News: सड़क पर फैली तस्कर की शराब, लूटने को मची होड़ और फिर…

Bihar News: बगहा (पश्चिम चंपारण) से शराब तस्करी से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शनिवार शाम एक बाइक सवार तस्कर की बोरी खुलने से कच्ची देसी शराब के पाउच सड़क पर गिर गए. यह देखते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों में तुरंत शराब लूटने होड़ मच गई.

By Rani | May 18, 2025 12:03 PM
an image

Bihar News: बगहा (पश्चिम चंपारण) से शराब तस्करी से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शनिवार शाम एक बाइक सवार तस्कर की बोरी खुलने से कच्ची देसी शराब के पाउच सड़क पर गिर गए. यह देखते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों में तुरंत शराब लूटने होड़ मच गई. जानकारी मिली है कि कुछ ही सेकेंड में लोगों ने शराब की सारी पाउच लूट ली. इस पूरी घटना को एक राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इसका वीडियो अब सामने आया है.

नेशनल हाईवे-727 पर बिखर गए शराब के पाउच

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार तस्कर शराब की बोरी लेकर सप्लाई के लिए निकला था. नेशनल हाईवे-727 पर स्थित एक आभूषण दुकान के सामने पहुंचते ही उसकी बोरी की गांठ अचानक खुल गई. जिसके बाद शराब के दर्जनों पाउच सड़क पर बिखर गए. फिर क्या था. वहां मौजूद लोग पहले तो तमाशबीन बने रहे लेकिन कुछ ही सेकेंड में शराब की पैकेट लूट हो गई. थोड़ी ही देर में सारे पाउच गायब हो गए.

कुछ ही दूर पर पुलिस कर रही थी चेकिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना से महज 200 मीटर दूर डीएम एकेडमी चौक पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. आशंका है कि पुलिस की मौजूदगी देखकर तस्कर घबरा गया और बोरी गिराकर फरार हो गया. नगर थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच कर उसके फुटेज के आधार पर शराब लूटने वालों और तस्कर की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शराबबंदी के बावजूद हो रही तस्करी

इस घटना यह पता चलता है कि बगहा और आसपास के इलाकों में कच्ची शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन न तो कच्ची शराब का निर्माण थमा है और न ही उसकी आपूर्ति.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेहद हानिकारक है कच्ची शराब

विशेषज्ञों के अनुसार कच्ची शराब बेहद हानिकारक होती है. इसमें केमिकल की मात्रा अधिक होती है, जो कई बार जानलेवा भी साबित हो चुकी है. राज्य में पहले भी कई बार कच्ची शराब पीने से मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: ‘8 महीने से न खाना मिल रहा, न सैलरी’, सऊदी अरब में फंसे यूपी-बिहार के मजदूरों का दर्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version