दोषियों को पर होगी कड़ी कार्रवाई : मंडल सुरक्षा आयुक्त
मालदा डिवीजन आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू ने कहा कि मामले में शमिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरपीएफ भागलपुर की टीम इस रेलखंड में कैंप किये हुए है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि ने तीन टीम गठित कर रेलखंड पर नजर रखी जा रही है. खासकर टेकानी, बाराहाट, हंसडीहा व मंदार हिल स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर नजर है.
स्टेशन व ट्रैक पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें : डीआरएम
मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की विस्तृत छानबीन शुरू कर दी गयी है. हर तरह से जांच की जा रही है. पथराव करने वाले जरूर पकड़े जायेंगे. इन्होंने लोगों से अपील की है कि स्टेशन या रेल ट्रैक के आसपास असामाजिक गतिविधियों की सूचना निकटतम रेलवे अधिकारियों तुरंत दें.
साहिबगंज-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगा एक सामान्य कोच
सामान्य श्रेणी के बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मालदा डिवीजन ने साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच स्थायी रूप से लगाया गया है. साहिबगंज और हावड़ा दोनों से रवाना होने वाली 13428-13427 साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल से एक अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ा जायेगा. यह ट्रेन 11 कोचों के बजाय 12 कोचों के साथ चलेगी.
Also Read: कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या समेत 9 महानगरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें विशेष गाड़ियों की लिस्ट