Bihar Chunav 2025: महागठबंधन के लिए गुड न्यूज, बिंदु गुलाब यादव VIP में शामिल, सहनी ने NDA पर बोला हमला

Bihar Chunav 2025: मधुबनी जिला परिषद की चेयरपर्सन बिंदु गुलाब यादव ने समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की सदस्यता ली. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने उनका स्वागत करते हुए केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी का आरोप लगाया और महागठबंधन में सामाजिक न्याय की लड़ाई तेज करने की बात कही.

By Paritosh Shahi | June 26, 2025 9:32 PM
an image

Bihar Chunav 2025: मधुबनी जिला परिषद की चेयरपर्सन बिंदु गुलाब यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की सदस्यता ग्रहण की. यह कार्यक्रम पार्टी द्वारा आयोजित एक मिलन समारोह में हुआ, जहां वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

पार्टी को मिलेगी मजबूती

मुकेश सहनी ने बिंदु यादव का स्वागत करते हुए कहा कि वे पढ़ाई पूरी कर पुणे से बिहार लौटीं और सामाजिक कार्यों के जरिए जनसेवा में सक्रिय हो गईं. उनके पार्टी में आने से न सिर्फ मधुबनी, बल्कि पूरे बिहार में वीआईपी की स्थिति मजबूत होगी. सहनी ने यह भी बताया कि उनके परिवार की भी सामाजिक क्षेत्र में गहरी पकड़ रही है. समारोह में डॉ. सुनील कुमार, देव ज्योति, बीके सिंह, नुरुल होदा, अर्जुन सहनी, रौशन सहनी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए.

मोदी सरकार पर बोला हमला

पत्रकारों से बातचीत में मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार जैसे राज्य को गुजरात की तुलना में बहुत कम संसाधन दिए जा रहे हैं, जबकि बिहार के युवाओं ने सीमित संसाधनों के बावजूद खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार का विकास अब केवल एक खोखला नारा बनकर रह गया है.

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव?

बताया किनके लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं

बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि जो भी सामाजिक न्याय की लड़ाई में साथ आना चाहता है, उसके लिए महागठबंधन के दरवाजे खुले हैं. गठबंधन में किसे शामिल करना है, यह निर्णय समन्वय समिति लेगी. बिंदु गुलाब यादव ने वीआईपी की सदस्यता लेते हुए कहा कि वे एक मिशन के साथ पार्टी में शामिल हुई हैं. उनका लक्ष्य है कि बिहार आगे बढ़े और यहां के युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार और सम्मान मिले. उन्होंने कहा, “जब युवा ठान लें, तो कोई भी बदलाव मुश्किल नहीं होता. वीआईपी में नेतृत्व, नीति और नियत तीनों मौजूद हैं.”

इसे भी पढ़ें: 1339 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा ‘गया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का निर्माण, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version