पटना से घर लौट रहा था युवक
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात की है जब ईशान पटना से घर लौट रहा था. चेचर चौक के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही ईशान घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. घायल व्यक्ति को तुरंत बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
फुफेरे भाई पर शक की सुई
घायल ईशान ने बताया कि उसका अपने फुफेरे भाई रियाज से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. रियाज बार-बार पैसे की मांग कर रहा था और सोमवार को उसने जान से मारने की धमकी भी दी थी. ईशान को शक है कि हमले की साजिश उसी ने रची है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि गोली मारने की वजह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा भी हो सकता है. हालांकि, इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस कर रही है छापेमारी
बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सभी संदिग्धों से पूछताछ के बाद घटना का असली कारण पारिवारिक विवाद सामने आया है. आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: बांका: इस नदी पर बनने जा रहा 170 मीटर लंबा पुल, जानिए किन लोगों को मिलेगी सुविधा