‘इसबार मल्लाह का बेटा बनेगा डिप्टी सीएम…’, पूर्णिया से मुकेश सहनी ने दिए कई संकेत

वीआइपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने पूर्णिया में बैठक को संबोधित किया और कहा कि मल्लाह समाज का बेटा इसबार डिप्टी सीएम बनेगा. कार्यकर्ताओं से उन्होंने ये अपील की...

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 2:03 PM
an image

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनकर पूरी मजबूती और रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा इस बार मल्लाह समाज का बेटा बिहार का उपमुख्यमंत्री बनेगा. यह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि हमारा संकल्प है.

पूर्णिया में बोले मुकेश सहनी

मुकेश सहनी पूर्णिया शहर के आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में आयोजित जोनल बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे समाज को अब समझना होगा कि जब तक हम अपनी सरकार नहीं बनाएंगे, तब तक अधिकार की बातें सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहेंगी. इसलिए अब समय आ गया है कि हम अपनी राजनीतिक ताकत को पहचानें और संगठित होकर सरकार निर्माण की दिशा में कदम बढ़ायें.

ALSO READ: रूपौली में भाकपा माले ने किया नगर पंचायत सम्मेलन, 11 सदस्यीय पंचायत कमेटी का हुआ गठन

मुकेश सहनी की अपील

मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि विकासशील इंसान पार्टी बीते दस वर्षों से निषाद समाज, मल्लाह, बिंद, केवट, मछुआरा सहित अन्य वंचित समुदायों के आरक्षण और संवैधानिक हक के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने दोहराया कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमारे समाज को उसका अधिकार नहीं मिल जाता. चाहे इसके लिए केंद्र सरकार से लड़ना पड़े या राज्य सरकार से. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अभी से ही पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जुट जायें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version