रैली के ऐतिहासिक होने का दावा
पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान मुकुट ने बताया कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. वैसे तो नालंदा जिले के लिए यह रैली है, लेकिन इसमें मगध क्षेत्र के नवादा, शेखपुरा, गया, जहानाबाद जिले की जनता भी साथ-साथ उपस्थित होंगे. उम्मीद है कि 15 से 20 बीघा में फैला यह मैदान रैली के दौरान खचाखच भरा होगा. उन्होंने दावा किया कि यह रैली आरा से भी बड़ी और ऐतिहासिक होने वाली है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नव संकल्प के बाद बहुजन भीम संकल्प रैली
जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान मुकुट ने कहा कि आरा में जो रैली हुई थी वह ‘नव संकल्प रैली’ थी, लेकिन यहां बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से रैली की जा रही है. बता दें कि पिछले 8 जून को आरा के रमना मैदान से चिराग पासवान ने ‘नव संकल्प रैली’ को संबोधित किया था. उस दिन उन्होंने घोषणा करते हुए लोगों से कहा था कि आप लोग जहां से चाहेंगे मैं वहीं से चुनाव लडूंगा. बता दें कि बीते 6 जून को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी भी राजगीर में बड़ी रैली कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, सीट पर सस्पेंस बरकरार, बोले- हां मैं…