Home Business एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी, 140 लोगों की चली जाएगी नौकरी

एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी, 140 लोगों की चली जाएगी नौकरी

0
एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी, 140 लोगों की चली जाएगी नौकरी
अमेरिकी तकनीकी कंपनी गोप्रो में भारी छंटनी

Layoffs: एक्शन कैमरा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी गोप्रो बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. उसके इस कदम से फिलहाल कम से कम 140 कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, गोप्रो ने वित्त वर्ष 2024-25 के अनुमानित लागत से ऑपरेटिंग कॉस्ट में करीब 5 करोड़ डॉलर की कटौती करने की योजना बनाइ है. इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है.

2024 में दूसरी बार छंटनी करने जा रही है गोप्रो

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में ऐसा दूसरा मौका है, जब कैमरा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. इससे पहले गोप्रो ने मार्च 2024 में ही अपने कर्मचारियों कुल संख्या में से करीब 4 फीसदी की कटौती की थी. इसके साथ ही, इस कंपनी ने दुनिया के दूसरे देशों में भी अपने कार्यालय परिसर को समेटकर कम कर दिया है.

पुनर्गठन योजना से 140 कर्मचारी बेरोजगार

शेयर बाजारों में दाखिल किए गए दस्तावेजों में कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के समाप्त होने तक उसके स्थायी कर्मचारियों की संख्या घटाकर 925 कर दी गई है. पुनर्गठन योजना के लागू हो जाने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की शुरुआत में ही कर्मचारियों की संख्या में करीब 15 फीसदी की कटौती होने का अनुमान है. दस्तावेज में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों की यह छंटनी कैलेंडर वर्ष 2024 के आखिर तक होने की उम्मीद है. कंपनी की इस पुनर्गठन योजना के लागू हो जाने के बाद करीब 140 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धो देना पड़ेगा.

गोप्रो कंपनी की स्थापना किसने की?

एक्शन कैमरा बनाने वाली अमेरिकी तकनीकी कंपनी गोप्रो इंक की स्थापना साल 2002 में की गई थी. इसकी शुरुआत निक वुडमैन ने की थी. गोप्रो इंक एक्शन कैमरा का निर्माण करती है. इसके साथ ही, यह अपने खुद का मोबाइल ऐप और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को भी डेवलप करती है. वुडमैन लैब्स इंक के रूप में स्थापित कंपनी अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन मेटो शहर में स्थित है.

इसे भी पढ़ें: सट्टा में दांव लगाने पर सीधे जेल, कानून की चंगुल से निकलना भी मुश्किल

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की नौकरियों में भारी कटौती

साल 2024 की शुरुआत से ही टेक्नोलॉजी क्षेत्र में नौकरियों में भारी कटौती का सिलसिला जारी है. इससे पहले साल 2022 और 2023 के दौरान भी इस क्षेत्र में नौकरियों में कटौती की गई थी. पिछले हफ्ते सिस्को ने दुनिया भर में हजारों लोगों को नौकरी से हटाने का ऐलान किया है. इसके अलावा, इंटेल ने भी घोषणा की है कि वह करीब 15,000 नौकरियों में कटौती करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में मंगल ही मंगल, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जोरदार 302 अंकों की उछाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Previous article UP News : मेरठ में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को पैर में लगी गोली, तीन फरार
Next article ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट ने जीता The Hundred 2024 का खिताब
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version